पाकिस्तानी महिला ने खुद को मरा हुआ साबित कर अमेरिकी बीमा कंपनी से वसूल लिए 23 करोड़ रूपए | Pakistani woman proved herself dead |

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाकिस्तानी महिला ने खुद को मरा हुआ साबित कर अमेरिकी बीमा कंपनी से वसूल लिए 23 करोड़ रूपए | Pakistani woman proved herself dead |

पाकिस्तानी महिला ने खुद को मारा हुआ साबित कर अमेरिकी बीमा कंपनी से वसूल लिए 23 करोड़ रूपए
आप सभी ने आज तक बहोत से फ्रॉड के बारे में सुना होगा, कोई भी फ्रॉड लोगों को धोका देने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है,

इतिहास ऐसे चाल साज़ों से भरा पड़ा है, 

आपने ज़्यादातर पुरुष लोगों के बारे में सुना होगा लेकिन आज मैं आप सभी को एक महिला फ्रॉड के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके बारे में पता चलने पर पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक सबके होश उड़ गए थे, 

यह खबर पाकिस्तान से है, वैसे तो पाकिस्तान में एक से बढ़ कर एक धोकेबाज़ और अपराधी रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सभी पाकिस्तानी बुरे होते हैं दुनिया के हर हिस्से और देश में अच्छे और बुरे लोग पाए जाते हैं, 

लेकिन जब बात पाकिस्तान की हो तो अक्सर देखा गया है की पाकिस्तान में सीधे साढ़े लोगों को चिराग लेकर ढूंढ़ना पड़ता है जबकि क्रिमिनल आसानी से मिल जाते हैं, ऐसा ही एक मामला यह भी है। 

पाकिस्तान की एक महिला ने खुद को मरा हुआ साबित कर के बीमा कंपनी के 11 करोड़ रूपए हजम कर लिए, 


पाकिस्तानी महिला ने खुद को मारा हुआ साबित कर अमेरिकी बीमा कंपनी से वसूल लिए 23 करोड़ रूपए
क्या है पूरा मामला ?

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा खरबे नाम की इस महिला ने साल 2008 और 2009 में अमेरिका आती जाती रहती थी, 

अमेरिका में इसने अपने नाम पर दो बीमा पॉलिसी खुलवा राखी थी, दो सालों तक वह बीमे की किस्तें भर्ती रही,

और साल 2011 में स्थानीय सरकारी अधिकारीयों को रिश्वत दे कर खुद की फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवा ली, 

साथ ही कागज़ों में यह भी लिखा गया की उसको दफ़न कर दिया गया है, 

इसके बाद सीमा के बच्चे फर्जी तरीके से बनाये गए डेथ सर्टिफिकेट की मदद से बीमा कंपनी पर क्लेम करते हैं, 

बीमा कंपनी कागात देखने के बाद इनका क्लेम पास कर देती है, जिसमे इन्हे करीब 23 करोड़ पाकिस्तानी रूपए मिलते हैं, 

सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तो है थी की सीमा अपनी मौत के सर्टिफिकेट बनाने और बीमा कंपनी को चुना लगाने के बाद भी हवाई यात्रा करती रही, यह सब करने के बाद भी सीमा पाकिस्तान से 5 देशों की यात्रा करने के लिए 10 बार कराची इंटरनेशनल हवाई अड्डे से गुज़र चुकी थी, 

हर बार वह सभी को चकमा देकर विदेश की यात्रा करती, और सही सलामत पाकिस्तान वापस आ जाती, 

फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की मानव तस्करी सेल ने सीमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,  

क्यों की सीमा हर बार हुलिया और अपनी पहचान बदल कर यात्रा करती थी, 


सीमा के साथ उनके बेटे, बेटी, और फ़र्ज़ी कागज़ात बनाने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है, 

पाकिस्तानी एजेंसी का कहना है की अमेरिकी अथॉरिटी ने उन्हें इस महिला के बारे में अलर्ट रहने को कहा था, जिसके बाद पाकिस्तान की एजेंसी भी इस महिला पर नज़र बनाये राखी थी, और एक बहोत बड़े फ्रॉड का पर्दाफाश हो सका, 


जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ