जब भी कोई क्रिएटर यूट्यूब पर अपना चैनल बनता है तो उसके पीछे उसका एक खास मकसद होता है,
और उन चैनल्स को सब्सक्राइब करने वालों को यह भी मालूम होता है की यह चैनल उनके लिए कितना मददगार होगा,
लेकिन क्या आप जानते हैं की यूट्यूब पर बहोत सारे अजीबो गरीब चैनल भी हैं ? जिनको क्यों बनाया गया इसे समझना काफी मुश्किल काम है,
आज मैं आप लोगों को उन्ही अजीबो गरीब चैनलों में से 5 के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हे यूट्यूब के रहस्मय चैनल भी कहा जाता है,
यूट्यूब पर मौजूद 5 रहस्य्मय चैनल
No 5 ) Daisy Brown
Daisy Brown नाम के इस चैनल को बनाने वाली एक लड़की है जिसका कहना है की उसका बाप वैज्ञानिक था,
उसका यह भी कहना है की उसके पिता ने एक मॉन्स्टर बनाया है जिसका नाम एलेन है,
तस्वीर में जो अजीब सा प्राणी आप देख रहें हैं इसी का नाम एलन है,यह लड़की अपने घर में अकेली ही रहती है, इस लड़की ने इस यूट्यूब चैनल को साल 2017 में बनाया था, इस चैनल पर आज के समय करीब 1,76,000 सब्सक्राइबर हैं, इस चैनल की सबसे अजीब बात यही है की यह लड़की हर वीडियो में अपने साथ इस अजीब से प्राणी के साथ ही नज़र आती है, और उसको कुछ न कुछ खिलते पिलाते रहती है, एक वीडियो में यह लड़की इस प्राणी को मेकअप भी करते देखि जा सकती है, एक वीडियो में इस लड़की ने दिखाया है की यह अजीब सा दिखने वाला प्राणी अब बड़ा हो रहा है और वह बातें भी कर रहा है, यह
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की यह कोई प्राणी नहीं बल्कि एक पुतला है जिसे यह लड़की खुद ऑपरेट करती है, लेकिन इस लड़की का कहना है की यह सच में एक प्राणी है जिसे इसके पिता ने बनाया था, सबसे हैरानी की बात यह है की इस लड़की ने अपने चैनल पर 2 साल पहले एक आखरी वीडियो अपलोड की थी, और उस वीडियो का टाइटल था Final Video
इस वीडियो में यह लड़की भागते हुए दिख रही है, इसके बाद इस चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड नहीं की गई है,
किसी को भी यह नहीं मालूम की आज यह लड़की और वो प्राणी कहाँ है, क्या यह लड़की दिमागी तौर पर बीमार थी यह भी कहा नहीं जा सकता, Daisy Brown Channel की लिंक पर क्लिक करके आप खुद देख सकते हैं
यहाँ क्लिक करिए Daisy Brown Channel
No 4 ) Robhgien Yrgna
इस यूट्यूब चैनल का नाम देखने में बहोत ही अजीब और पढ़ने में काफी मुश्किल लगता है,
लेकिन अगर आप इस चैनल के नाम को Robhgien Yrgna से उल्टा करदें तो यह Angry Neighbor यानी गुस्से वाला पड़ोसी बन जाता है,
यह चैनल किसने और कहाँ से बनाया यह कोई नहीं जाना लेकिन इस चैनल पर मौजूद सभी वीडियो बहोत ही अजीबो गरीब हैं, इस चैनल पर इस समय कुल 7027 वीडियो मौजूद हाँ, इस चैनल पर एक मिनट से लेकर पंद्रह मिनट तक की वीडियो हैं,
लेकिन हर वीडियो का एक ही टाइटल है, जो की यह है (20170718 747 PM LOUD RUDE ANNOYING NOISY NEIGHBORS ASSHOLE)
सबसे अजीब बात यह है की इसके किसी भी वीडियो में कुछ नहीं है सिवाए दूर से आ रही शोर की आवाज़ों के, और यह वीडियो अपलोड करने वाला भी यही बताना चाह रहा है की वह अपने पड़ोसी के शोर से काफी परेशान है, वीडियो प्ले करने पर सिर्फ दूर से किसी के शोर करने की आवाज़ें सुनाई देती है,
लेकिन एक बात समझ में नहीं आती की इस तरह की एक दो नहीं बल्कि पुरे 7027 वीडियो अपलोड करने की क्या ज़रुरत थी, क्या यह वीडियो अपलोड करने वाला मेंटली डिस्टर्ब था या इसके पीछे कोई और वजह थी,
आप भी इस चैनल पर जा कर देख सकते है
यहाँ क्लिक करिए Robhgien Yrgna
No 3 ) helpwithadvice ( Help With Advice )
इस यूट्यूब चैनल को बनाने वाले एक पति पतनी का जोड़ा है,
इनका कहना है की अमेरिका की सरकार इन पर हर समय नज़र रखती है,
इनके द्वारा अपलोड की गई हर वीडियो में यह दिखाया जाता है की इन पर बहोत ज़ुल्म हुआ है,
कई वीडियो तो ऐसी है जिसमे इन पर हुए अत्याचार और उनके जाखनों को भी देखा जा सकता है,
हर वीडियो में यह दोनों रोते हुए देखे जा सकते है,
एक वीडियो में यह दिखाया गया है की इनकी गाय बहोत बीमार है,
एक वीडियो में ऐसा दिखाया गया है की आधी रात में इस सोते हुए आदमी के पेट पर किसी ने मुक्का मारा है और यह दर्द से उठ जाता है लेकिन हैरानी की बात तो यह है की वीडियो में मुक्का मारने वाला कोई भी नज़र नहीं आता,
इन दोनों का यह कहना है की अमेरिकी सरकार ने इन्हे इनके घर में ही कैद कर रखा है अगर सच में ऐसा है तो इन्हे इंटरनेट इस्तेमाल करने की इजाज़त किसने दी है ? इनकी वीडियो देख कर लगता है की इनको मदद की ज़रुरत है,
इस चैनल को साल 2011 में बनाया गया था,
इस चैनल पर अपलोड की गई आखरी वीडियो की तारीख है 15 Jul 2014 यानी की आज से करीब 6 साल पहले,
यह दोनों कौन थे और इनके साथ क्या हुआ यह कोई नहीं जानता,
आज भी यह चैनल लोगों के लिए एक अनसुलझा रहस्य ही बना हुआ है।
आप भी इस चैनल पर जा कर देख सकते है यहाँ क्लिक करिए Help With Advice
No 2 ) Global Worldwide
यह भी एक रहस्य्मय यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर 34 हज़ार से भी ज़्यादा वीडियो अपलोड की गई है,
अगर आप इस यूट्यूब चैनल पर विजिट करोगे तो आप देखोगे यहाँ पर हर 15 मिनट पर एक वीडियो अपलोड कर दी जाती है जिसका कोई मकसद नहीं होता,
हर वीडियो में कोई अजीब सी फुटेज शो होती रहती है और साथ ही अजीबो गरीब आवाज़ें आती रहती है,
इस चैनल पर हर 15 मिनट में अपलोड की गई वीडियो में अजीब तरह के टाइटल होते हैं जिनका कोई भी मतलब नहीं निकलता,
सबसे हैरानी की बात तो यह है की कोई भी क्यों हर 15 मिनट पर वीडियो अपलोड करता है इसके पीछे उसका क्या मकसद है या वह दुनिया को क्या दिखाना चाहता है यह भी एक रहस्य ही बना हुआ है।
आप भी इस चैनल पर जा कर देख सकते है यहाँ क्लिक करिए Global Worldwide
No 1 ) MyDarkJournal
अब आखिर में बात करते हैं My Dark Journal यूट्यूब चैनल की,
यह चैनल भी काफी रहस्य्मय है, इस चैनल पर अपलोड की गई हर वीडियो काफी खौफनाक है,
वीडियो देखते समय ऐसा लगता है की अभी कोई अनहोनी हो सकती है,
इस चैनल पर आज के समय कुल 71 वीडियो मौजूद है, और इस चैनल के कुल 51 हज़ार से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं,
मेरी सलाह माने तो कमज़ोर दिल वाले इस चैनल पर अपलोड की गई वीडियो को अकेले में न देखे,
इस चैनल पर अपलोड की गई वीडियो किसी को भी डराने के लिए काफी है,
वैसे तो मैं इस चैनल का लाइन नहीं देना चाहता था, पर रेफ़्रेन्स के लिए देना पड़ता है,
इसी लिए अगर आप को लगता है की आप नहीं डरेंगे तो आप इस चैनल पर विज़िट कर सकते हैं,
आप भी इस चैनल पर जा कर देख सकते है यहाँ क्लिक करिए MyDarkJournal
आप को इनमे से सबसे ज़यादा रहस्य्मय चैनल कौनसा लगता है हमें ज़रूर बताइये
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ