वीडियो कैमरा ने हमारी दुनिया को एक अलग ही पहचान दी है, वीडियो कैमरा की मदद से हम किसी भी खूबसूरत नज़ारे को हमेशा अपने पास यादगार के तौर पर रख सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे पहला वीडियो कैमरा किसने और कब बनाया था, और उस इंसान के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ जो किसी के भी समझ में नहीं आया, वीडियो कैमरा बनाने वाले की मौत आज एक अनसुलझा रहसय बानी हुई है,
दुनिया का सबसे पहला वीडियो कैमरा बनाने वाले का नाम है
"लुइस ले प्रिंस" (Louis Le Prince)
यह इंसान साल 1841 में फ्रांस में पैदा हुआ था, लुइस ले प्रिंस को बचपन से ही फोटोग्राफी में बहोत दिलचस्पी थी,लुइस ले प्रिंस के पैदा होने से भी पहले स्टील कैमरा यानी की फोटो कैमरा का अविष्कार हो चूका था,
दुनिया की सबसे पहली फोटो साल 1816 में ली गई थी,
लेकिन लुइस ले प्रिंस का सोचना था की एक ऐसा भी कैमरा होना चाहिए जिसकी तस्वीर हरकत करनी चाहिए यानी की वीडियो कैमरा,
लुइस ले प्रिंस ने केमिस्ट्री की पढाई की थी लेकिन उनकी असल दिलचस्पी वीडियो कैमरा में थी,
अपनी पढाई पूरी करने के बाद यह फ़्रांस से इंग्लैंड चले गए, इंग्लैंड में रह कर ही इन्होने ने कैमरा और फोटोग्राफी के बारे में पढ़ना और सीखना शुरू कर दिया,
लुइस ले प्रिंस साल 1886 में ही इंग्लैंड में रहते हुए दुनिया के पहले वीडियो कैमरा का अविष्कार कर लिया,
लगातार दो सालों तक यह इस कैमेरे पर काम करते रहे और साल 1886 में इस कैमेरे की मदद से दुनिया की पहली वीडियो बनाई गई,
हालाँकि दुनिया की सबसे पहली वीडियो सिर्फ 2 सेकंड की ही थी, लेकिन यह खुद में बहोत बड़ी बात थी क्यों की यही दुनिया की पहली वीडियो थी, ऑटोबेर 1888 में इंग्लैंड के शहर लीडस् में लुइस ले प्रिंस के घर में इनका बेटा, इनके सास और ससुर,
और इनका एक दोस्त, एक दायरे में घूम रहे थे तभी लुइस ले प्रिंस ने अपने वीडियो कैमरा से दुनिया की यह पहली वीडियो बनाई थी,
लेकिन इसके बाद से कहानी काफी अजीब होने वाली है,
इसके बाद से इस कहानी में मशहूर वैज्ञानिक "Thomas Edison का नाम शामिल होता है,
यह वही Thomas Edison हैं जिन्होंने ने बल्ब के अलावा और भी कई चीज़ों का अविष्कार किया था,
Thomas Edison एक बहोत ही अकल्मन्द और होशियार इंसान थे,
लेकिन Thomas Edison काफी विवादों में रहने वाले वैज्ञानिक भी रहे हैं,
लोगों का ऐसा कहना था की Thomas Edison दूसरों के अविष्कारों को अपना नाम देकर सारी क्रेडिट खुद ले लेते थे,
यानी जिन चीज़ों का इन्होने अविष्कार ही नहीं किया है उन चीज़ों के साथ भी यह अपना नाम जोड़ लेते थे,
और ऐसा ही कुछ वीडियो कैमरा के अविष्कार के मामले में भी हुआ था,
Thomas Edison ने दुनिया के सामने यह दावा किया था की वीडियो कैमरा का अविष्कार सिर्फ इन्होने ही किया है,
लेकिन यह सच नहीं था, यह बार और थी की Thomas Edison भी वीडियो कैमरा बनाने पर काम कर रहे थे लेकिन इससे पहले ही Louis Le Prince ने दुनिया का सबसे पहला वीडियो कैमरा बना चुके थे।
Thomas Edison यह चाहते थे की जब भी वीडियो कैमरा का इस्तेमाल किया जाए तो उसकी रॉयल्टी यानी की उसमे से कुछ कमाई इन्हे मिलती रहे,
इस के लिए Thomas Edison और Louis Le Prince के बीच काफी विवाद हुआ और यह मामला अदालत में चला गया,
पहले तो इस केस में Thomas Edison को जीत हासिल हो गई लेकिन एक साल के बाद अदालत को अपना फैसला बदलना पड़ा क्यों की यह साबित हो गया था की वीडियो कैमरा का अविष्कार Thomas Edison ने नहीं बल्कि Louis Le Prince ने ही किया है,
लेकिन इसके बाद Louis Le Prince की ज़िन्दगी बहोत ही अजीब रुख लेती है
दरअसल हुआ कुछ ऐसा की सितम्बर 1890 में Louis Le Prince फ्रांस में मौजूद थे और यह सोच रहे थे की यह यहाँ से अमेरिका चले जाएंगे और अपने वीडियो कैमरा को अमेरिकी लोगों को दिखाएंगे, जिससे अमेरिकी लोगों को भी इस बात का यकीन हो जाएगा की वीडियो कैमरा का अविष्कार Thomas Edison ने नहीं बल्कि इन्होने ही किया है,
इसी लिए यह 13 सितम्बर 1890 को फ्रांस से अमेरिका जाने के लिए पहले तो एक ट्रैन में बैठ कर पहले तो फ्रांस के शहर बेजोंग में अपने भाई से मिलने जाना था इसके बाद एक समुंद्री जहाज़ के ज़रिए अमेरिका का सफर तय करना था,
लेकिन हुआ कुछ ऐसा की जब यह ट्रैन में सवार हुए उस समय इनके पास इनका वीडियो कैमरा भी था,
Louis Le Prince ट्रैन में सवार तो हुए थे और उन्हें कुछ लोगों ने ट्रैन में देखा भी था, लेकिन हैरानी की बात यह थी की वह पता नहीं कैसे ट्रैन से लापता हो गए, यह कभी अपनी मंज़िल पर पहुंचे ही नहीं और कभी किसी को नहीं मिले,
दुनिया का सबसे पहला वीडियो कैमरा बनाने वाला इंसान रहस्य्मय तरीके से कहीं गायब हो गया,
बर्तानिया और फ्रांस की पुलिस ने कई सालों तक Louis Le Prince को ढूंढ़ने की लगातार कोशिश की लेकिन इनका कहीं कोई पता नहीं चल सका, इनके साथ इनका पूरा सामन भी गायब हो चूका था,
इनके गायब होने के पीछे लोगों द्वारा दो बातें कही जाती है,
1 ) लोगों का मानना था की Louis Le Prince काफी कर्ज़े में डूबे हुए थे इसलिए वह चलती ट्रैन से किसी नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर लिए होंगे, क्यों की क़र्ज़ में डूबे होने की वजह से वह लम्बे समय से डिप्रेशन में थे,
2 ) लोगों का यह भी मानना था की इन्होने आत्महत्या नहीं की होगी बल्कि Thomas Edison ने इनका खून करवाया होगा ताकि यह अमेरिका पहुंच कर वीडियो कैमरा लोगों को न दिखा सके,
अगले 100 सालों तक लोगों को यही लगता रहा की वीडियो कैमरा का अविष्कार Thomas Edison ने ही किया है,
लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं था, आखिर 100 सालों बाद दुनिया के सामने सच्चाई आ ही गई की वीडियो कैमरा का अविष्कार Thomas Edison ने नहीं बल्कि Louis Le Prince ने किया था,
इन सब के बावजूद कभी यह नहीं मालूम चल सका की चलती ट्रैन से Louis Le Prince अपने सामान के साथ कहाँ गायब हो गए,
Louis Le Prince का रहस्य्मय तरीके से गायब हो जाना आज भी एक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है
आप को क्या लगता है Louis Le Prince ने आत्महत्या की होगी या किसी ने उनका खून कर दिया था,
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ