जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Know who is the richest woman in the world |

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Know who is the richest woman in the world |

जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Know who is the richest woman in the world |
आज तक आप सभी ने ज़्यादातर दुनिया के आमिर लोगों में मर्दों का ही नाम सुना होगा। 

क्या आपने कभी यह सोचा है की दुनिया के सबसे अमीर महिला कौन है ?

लेकिन इस दुनिया में कुछ महिलाएं भी हैं जिन्हे दुनिया की सबसे आमिर महिला होने का ख़िताब हासिल  हैं , 

आज आप दुनिया की 5 सबसे आमिर महिलाओं के बारे में जानने वाले हो। 

इन महिलाओं की कंपनियों के नाम तो आप रोज़ ही सुनते हो हो सकता है आप इनकी कंपनी के किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हो, 

लेकिन उनके मालिक का नाम नहीं जानते, पर आज आप सब जान जाओगे। 


यह हैं दुनिया की 5 सबसे आमिर महिलाएं 

जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Alice Walton
No 1- ऐलिस वॉल्टन (Alice Walton)

दुनिया में खुदरा बाजार की सबसे बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी वालमार्ट Walmart के संस्थापक सैम वॉल्टन की बेटी ऐलिस वॉल्टन। 

ऐलिस वॉल्टन दुनिया की सभी महिलाओं में सबसे आमिर महिला मानी जाती हैं। 

इन की कुल दौलत 54 .4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, यह सारी दौलत इन्हे विरासत में ज़रूर मिली है लेकिन इनकी सोच बहोत ही साफ़ है, यह लोगों की समाज सेवा करने में बहोत ही आगे रहती हैं। 

साल 2011 में इन्होने Crystal Bridges Museum of American art की स्थापना की है । 

इसके साथ ही अमेरिका में रहने वालों की हेल्थ समस्याओं को देखते हुए एक बड़ा अस्पताल भी बनवाया है। 



जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Franswa Betancourt
No 2- फ्रांस्वा बेटनकोर्ट (Franswa Betancourt)

लोगों को ज़्यादा खूबसूरत बनाने और दिखने वाली कंपनी जिसका नाम L'Oreal है। 

L'Oreal  कंपनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, नहीं जानते तो अब जान लो, 

L'Oreal कम्पनी की स्थापना साल 1909 में यूज़िन शुलर ने की थी, 

यूज़िन शुलर की मौत के बाद कंपनी का पूरा काम लिलियन बेटनकोर्ट के ज़िम्मे आ गया, 

लिलियन बेटनकोर्ट फ्रांस्वा बेटनकोर्ट की माँ हैं, साल 2017 में लिलियन बेटनकोर्ट की भी मौत हो गयी जिसके बाद L'Oreal  कंपनी की पूरी ज़िम्मेदारी फ्रांस्वा बेटनकोर्ट पर आ गई और इसी के साथ यह दुनिया की सबसे आमिर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गयीं, आज के समय इनकी कुल दौलत 48 .9 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। 



जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Julia Koch
No 3- जूलिया कोच (Julia Koch) 

अमेरिकी कंपनी Koch Industreis पूर्व मालिक डेविड कोच की यह विधवा आज दुनिया की आमिर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं, 

साल 2019 में इनके पति डेविड कोच की मौत हो गयी थी, पति की मौत के बादKoch Industreis की 46% हिस्सेदारी जूलिया कोच को मिल गई, 

इनकी कंपनी Engeneering और रासायनिक उत्पादन के लिए जानी जाती है, 

इनके पति कारोबारी होने के साथ अच्छे समाज सेवक और रासायनिक इंजिनीअर भी थे, आज के समय इनकी कुल दौलत 38 .2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। 



जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | MacKenzie Scott
No 4- मैकेंज़ी स्कॉट (MacKenzie Scott)

Amazon कंपनी के संस्थापक जैफ बेज़ोस की पूर्व पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट दुनिया की चौथी सबसे आमिर महिला है। 

इस महिला ने Testing of Luther Albright और Traps नाम की किताब भी लिखी है जो काफी पढ़ी जाती है, 

अमेज़ॉन की सफलता के पीछे इनका बहोत बड़ा योगदान रहा है, 

अमेज़ॉन के संस्थापक जैफ बेज़ोस से तलाक लेते समय मुआवज़े के तौर पर साल 2019 में इन्हे 36 बिलियन अमेरिकी डालर के बराबर दौलत मिली, 

जिसकी वजह से यह दुनिया की सबसे आमिर महिलाओं में शामिल हो गई। इसी के साथ यह तलाक भी दुनिया का सबसे महँगा तलाक साबित हुआ। 



जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है | Jacqueline Mars
No 5- जैकलिन मार्स (Jacqueline Mars)

अमेरिकी मल्टी नेशनल कंपनी Mars Incorporated के संस्थापक फ्रैंकलिन मार्स की पोती जैकलिन मार्स दुनिया की सबसे आमिर महिलाओं की लिस्ट में नंबर 5 पर आती हैं, 

फोबर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल दौलत 24 .7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, 

इनकी कंपनी Mars Incorporated दुनिया में अपनी चॉकलेट, कैंडी, ड्रिंक्स, और भी कई तरह के फ़ूड प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है। 



आप को यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताईए

पोस्ट को सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए ताकि हम इसी तरह आपके लिए जानकारियां लाते रहें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ