जब पुलिस से कुछ नहीं हुआ तब एक जासूस ने सुलझाया रहस्य्मय मर्डर केस | When nothing happened to the police then a detective solved the mysterious murder case

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जब पुलिस से कुछ नहीं हुआ तब एक जासूस ने सुलझाया रहस्य्मय मर्डर केस | When nothing happened to the police then a detective solved the mysterious murder case

ROOM NO 348 MYSTRY MURDER CASE AJABDUNIYA.COM
अमेरिका के  Eleganté Hotel के रूम नंबर 348 का रहस्य्मय मर्डर केस जिसे सुलझाया एक प्राइवेट जासूस ने 

यह कहानी है अमेरिका में रहने वाले Greg Fleniken की, Greg Fleniken एक कारोबारी इंसान थे, 

अपने कारोबार के सिलसिले में इन्हे हमेशा सफर करना होता था, 

एक रात यह अपनी कार से सफर कर रहे थे, तभी इन्हे अहसास हुआ की इन्हे अब आराम कर लेना चाहिए, 

रात गुज़ारने के लिए यह होटल तलाश करने लगे तभी इन्हे Eleganté Hotel दिखाई दिया, होटल में कमरा बुक करने के बाद यह अपने रूम नंबर 348 में चले गए, उस समय बाहेर बारिश हो रही थी इस लिए ठण्ड बहोत ज़्यादा थी Greg Flenikenने चाय बनाने वाली मशीन में सबसे पहले चाय बना कर पिया, चाय पिने के बाद इसने गर्म शावर से नहाया, फ्रेश होने के बाद इसने अपने कमरे में लगी टीवी चालू कर के कोई प्रोग्राम देखने लगा, 

तभी इसे पॉपकॉर्न बनाने का ख्याल आया, जब ये कमरे में रखे ओवन को चालू करना चाहा तब इसने देखा की ओवन ख़राब पड़ा है, तभी इसने रिसेप्शन पर कॉल कर के कहा की मुझे पॉपकॉर्न बनाना है पर मेरे कमरे का ओवन ख़राब है आप जल्दी से किसी इलेक्टिशन को भेज दो, रिसेप्शन पर मौजूद लड़की ने तुरन्त ही एक इलेक्टिशन को उनके कमरा नंबर 348 में भेज दिया, इलेक्टिशन ने ओवन को चालू किया और वापस चला गया, जिसके बाद Greg Fleniken ने अपना लैपटॉप चालू किया और सभी ईमेल चेक किया साथ ही इसने अपनी बीवी जिनका नाम सुषि था को भी एक ईमेल किया और बताया की अभी वह किस होटल में रुका हुआ है, दरअसल यह जब भी कहीं जाता या रुकता था तो अपनी बीवी को ईमेल के ज़रिये बता दिया करता था, 

Greg Fleniken
अगली सुबह इनकी बीवी सुषि से जब इन्हे कॉल किया तब इन्होने कॉल नहीं उठाया, जिससे इनकी बीवी काफी परेशान हो गई क्यों की इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था की सुषि ने कई बार कॉल किया हो और Greg Flenikenने उनके कॉल का कोई जवाब न दिया हो, इसी के साथGreg Fleniken के ऑफिस से भी लगातार कई बार इनके नंबर पर कॉल की गई फिर भी कोई जवाब नहीं मिला, 

आखिर सुबह से दोपहर हो गई लेकिन Greg Flenikenने किसी का भी फ़ोन नहीं उठाया, इसके बाद Greg Flenikenकी ऑफिस से कुछ लोग  Eleganté Hotel पहुंच गए,  

होटल में पहुंचने के बाद उन लोगों ने होटल के स्टाफ को बताया कीGreg Fleniken नाम के एक वयक्ति इस होटल में रुके हुए हैं, लेकिन वह सुबह से किसी का भी फ़ोन नहीं उठा रहे हैं, हम सब उनकी ऑफिस से आये हैं, वो किस कमरे में रुके हुए हैं ?

इनकी बाते सुनकर होटल के मैनेजर ने इनसब के साथ मिल कर कमरा नंबर 348 में देखने गए, काफी देर तक डूर बेल बजने के बाद भी दरवाज़ा नहीं खुला तब होटल में मौजूद दूसरी चाभी से कमरे का दरवाज़ा खोला गया, कमरे का दरवाज़ा खुलते ही सभी लोग हैरान रह गए, 

सभी ने देखा की कमरे के अंदर बेड पर Greg Flenikenसो रहे हैं जब उन्हें उठाया गया तो वह नहीं उठे, कुछ ही समय में वहां मौजूद सभी लोगों को यह अहसास हो गया की यहाँ पर कुछ तो गलत हुआ है, ठीक से देखने पर पता चला की Greg Fleniken मर चुके हैं, होटल के मैनेजर ने तुरन्त ही इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दे दी, पुलिस की टीम तुरन्त ही Eleganté Hotel के कमरा नंबर 348 में पहुंच गई, 

अच्छी तरह छान बीन करने पर भी पुलिस को कुछ नहीं मिला, जब Greg Fleniken की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट काफी चौकाने वाली थी, रिपोर्ट में बताया गया की इनका जिस्म अंदर से पूरी तरह ख़राब हो चूका है, इनकी आंतड़ियाँ फट चुकी हैं, आँतों में मौजूद खाना आंतड़ियाँ फटने की वजह से बाहेर निकल कर शरीर में यहाँ वहां फ़ैल चूका था, इसी के साथ इनके दिल में भी सुराख हो चूका था, लेकिन शरीर के बहरी हिस्से पर ऐसा कुछ नहीं था जिससे यह पता चल सके की इसे किसी ने मारा हो, शरीर के ऊपर सब कुछ ठीक था, बस इनके पावं के निचले हिस्से में बहोत छोटा सा ज़ख्म दिख रहा था, Dr Tommy Brown ने पुरे 45 मिनट तक इनके शरीर को अच्छे से देखा फिर भी इनको कुछ समझ में नहीं आया की आखिर इनके साथ हुआ क्या था, बाहेर से शरीर पूरी तरह ठीक था लेकिन अंदर से सबकुछ ख़त्म हो चूका था, Dr Tommy Brown ने इसे एक मर्डर करार दिया लेकिन कैसे यह किसी की समझ में नहीं आ रहा था, 

तभी पुलिस ने होटल के CCTV कैमरे की जांच शुरू कर दी, लेकिन CCTV कैमरे में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती थी कियूं की Greg Fleniken न तो अपने कमरे से बाहेर गया था और न ही कोई इसके कमरे में आया था सिवाय उस इलेक्टिशन के जो ओवन ठीक करने उसके कमरे में गया था, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की और Greg Fleniken द्वारा अपनी बीवी को ईमेल करने का समय मिलाया तो पता चला की इलेक्टिकान के जाने के बाद तक Greg Fleniken ज़िंदा था इसी लिए इलेक्टिकान पर शक करना समय बर्बाद करना था,  Greg Fleniken कमरा नंबर 348 में रुके हुए थे इनके बगल वाले कमरे में जिसका नंबर 349 है उसमे भी 3 लोग रुके हुए थे, पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया की उनमे से किसी को भी कोई आवाज़ नहीं सुनाई दी, और न ही वह  Greg Fleniken को जानते थे, इसी वजह से पुलिस ने इन लोगों पर भी शक करना ठीक नहीं समझा क्यों की होटल में अक्सर अनजान लोग रुकते हैं  और कोई किसी को नहीं जानता,  Greg Fleniken को किसने और कैसे मारा यह पुलिस के लिए एक पहली बनते जा रहा था क्यों की उनके कमरे की खिड़की भी अंदर से बंद थी, और CCTV में भी ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह पता चल सके की आखिर किसने इनकी हत्या की है, पुरे एक साल तक पुलिस इस केस पर काम करती रही लेकिन फिर भी कोई कामयाबी नहीं मिली, 

ROOM NO 348 MYSTRY MURDER CASE AJABDUNIYA.COM
आखिर Greg Fleniken की बीवी सुषि ने थक हार कर यह केस एक प्राइवेट जासूस को सौंप दिया, 

इस जासूस का नाम Can Brannan था, यह आदमी पहले FBI के लिए भी काम कर चूका था इसी के साथ यह बहोत ही होशियार था, यह केस अमेरिका में काफी मशहूर भी हुआ था, हर न्यूज़ चैनल पर इसी केस पर बहस होती थी, Can Brannan ने इस केस को हाथ में लेते ही सबसे पहले  Eleganté Hotel के कमरा नंबर 348 में गया जहाँ पर Greg Fleniken रुके हुए थे और उनका वहीँ पर मर्डर हुआ था, 

Can Brannan इतना होशियार था की कमरे के अंदर जाते ही उसे पहली कामयाबी मिल गई उसने देखे की कमरे की दीवार पर बहोत ही छोटा से एक होल बना हुआ है, यह दीवार बगल वाला कमरा नंबर 349 और 348 के बीच की थी, जब Can Brannan कमरा नंबर 349 में गया तब उसने देखा की दीवार के उस हिस्से पर जहाँ पर बारीक सा होल है किसी ने उसमे कोलगेट भर दिया है, इतना देखते ही Can Brannan को समझ में आ गया की उस रात जो भी हुआ था यहीं से हुआ था , पर क्या और कैसे किया गया यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ था, तुरन्त ही Can Brannan पुलिस स्टेशन गया और वहां पर मौजूद पुलिस अफसर को इस बारे में बताया, इतना बड़ा सुराग मिलने पर पुलिस भी तुरन्त हरकत में आ गई, उस रात कमरा नंबर 349 में रुके उन तीनो लोगों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और पूछ ताछ शुरू की गई, 

जैसे जैसे पुलिस और Can Brannan सवाल करते गए सारा मामला सामने आते गया, 

दरअसल यह बात तो सच है की वह तीनो Greg Fleniken को जानते ही नहीं थे और न ही इन लोगों की उनसे कोई दुश्मनी थी, लेकिन Greg Fleniken की हत्या इन्ही तीनो में से एक ने की थी , 

असल में हुआ कुछ ऐसा था की यह तीनो लोग कमरा नंबर 349 में रुके हुए थे और Greg Fleniken इनके बगल वाले कमरे में रुके हुए था, जिस समय Greg Flenikenअपने बेड पर आराम से लेट कर टीवी देख रहे थे उसी समय यह तीनो अपने कमरे में बैठ कर शराब पी रहे थे, 

ROOM NO 348 MYSTRY MURDER CASE AJABDUNIYA.COM
इनमे से एक वयक्ति जिसका नाम Lance Mueller था उसने कुछ ज़्यादा ही शराब पी राखी थी, और उसके पास एक पिस्तौल भी थी, शराब के नशे में उसने गलती से गोली चला दी जो सीधा दीवार में होल करती हुई बगल के कमरे में चली गई, और बगल वाले कमरे में लेटे हुए Greg Fleniken के पैर के निचले हिस्से में जा कर लगी, पिस्तौल में Silencer लगा होने की वजह से किसी को भी गोली चलने की आवाज़ सुनाई नहीं दी, वहीँ कमरा नंबर 348 में वह गोली Greg Fleniken के पैरों से होते हुए उनकी आँतड़ियों को फाड़ते हुए सीधा उनके सीने में जा घुसी, 

इस मामले में सबसे हैरानी की बात तो यह थी की गोली लगने के बाद भी Greg Flenikenके पैरों से खून नहीं निकला, इसी लिए किसी का धियान इस तरफ नहीं गया की पैर में मौजूद यह घाव कैसा है, पोस्टमार्टम कर रहे  Dr Tommy Brown ने भी पैर में मौजूद घाव पर कुछ खास धियान नहीं दिया और ना ही उनके सीने पर धियान दिया जिससे यह पता चल जाता की इन्हे गोली मारी गई है,  Dr Tommy Brown की यह बहोत बड़ी गलती थी, इनसब के बाद पुलिस ने आरोपी  Lance Mueller पर हत्या और दीवार में बने होल को कोलगेट से बंद कर सबूत मिटाने का की धाराएं लगाई जिसके बाद अदालत ने  Lance Mueller को 10 साल कैद की सजा सुनाई, और इस तरह एक होशियार और सबसे काबिल जासूस  Can Brannan की सूझ बूझ से यह रहस्य्मय केस सुलझ सका ,

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, 

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ