पीपीई किट पहने हुए किसी व्यक्ति को देखें तो हो जाएं सावधान कहीं वो चोर तो नही है |

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीपीई किट पहने हुए किसी व्यक्ति को देखें तो हो जाएं सावधान कहीं वो चोर तो नही है |


होशियार पीपीई किट पहना हर व्यक्ति डॉक्टर नहीं हो सकता | पीपीई किट पहने हुए किसी व्यक्ति को देखें तो हो जाएं सावधान कहीं वो चोर तो नही है |
दरअसल ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे पीपीई किट पहने चोर आपको बिलकुल डॉक्टर लग सकते हैं | 
देखिए क्या है पूरा मामला
बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी की एक बेहद हैरान करने वाली घटना घटी है, यहां पर चोरों ने पीपीई किट पहनकर न्याय विभाग के एक कर्मचारी के घर से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया है. 
चोरों की ये करतूत घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ, अब पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल चोरी का ये अजीब मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात चोरों ने पीपीई किट पहनकर सादपुरा इलाके में एक घर पर धावा बोल दिया और उस घर से 37 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए. 
कौन है इस घर के मालिक ?
यह घर सादपुरा धनुका टोला में शिवहर सिविल कोर्ट के कर्मचारी प्रकाश चंद्र का है. असल में वारदात के वक्त घर पर कोई नहीं था. घर बंद था. इसी बात का फायदा उठा कर चोरों के इस चोरी को अंजाम दिया

चोर क्या क्या उठा ले गए
इन चोरों ने प्रकाश चंद्र के बंद पड़े घर से नकदी, जेवरात समेत करीब 37 लाख रुपयों का माल लेकर फरार हो गए.
पीड़ित प्रकाश चंद्र ने बताया कि मेनगेट और कमरे में लगे ताले तोड़कर ढाई लाख रुपये की नकदी, करीब 35 लाख के सोने के गहने और अन्य सामान चोरी कर लिया है. प्रकाश चंद्र ने इस संबंध में थाने पर अपनी शिकयत दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.उन्होंने पुलिस को बताया कि वो अपने पुरे परिवार समेत फकुली स्थित अपने गांव में गए हुए थे | इसी बीच बंद घर को देख चोरों ने इस काम को अंजाम दिया |

सीसीटीवी में देखा गया है की एक चोर घर की बाउंड्री वॉल से होते हुए परिसर में दाखिल हो गया | 
उसने पीपीई किट पहन रखी थी | 
उसके हाथ में धारदार हथियार भी साफ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह घर में दाखिल होते हुए देखा जा सकता है. 

पीड़ित ने बताया कि आने वाली 30 अप्रैल को उनके छोटे भाई की शादी है. शादी की तैयारी के लिए ही घर में नकदी रखी थी और गहने भी खरीद कर लाए गए थे. साथ ही परिवार की अन्य महिलाओं के गहने भी थे जो चोरी हो गए|

पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है. पुलिस का कहना है कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
लेकिन अभी तक तो कोई सफलता नहीं मिली है |

जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ