साल 2020 में जब कोरोना बीमारी ने कहर मचा रखी थी जिसके चलते पूरी दुनिया समेत भारत में भी सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था |
इस समय सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना प्रवासी मज़दूरों को करना पड़ा था |
हजारों को अपने गांव से दूर शहरों में फंसे हुए थे |
ऐसे में मसीहा बन कर सामने आने वाले और गरीब मजदूरों की दिलों जान से मदद करने वाली शख्सियत का नाम सोनू सूद है |
लेकिन इस समय एक बुरी खबर ये आई है की सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | यह जानकारी खुद उन्होंने ने अपने सभी चाहने वालों को ट्विटर पर ट्वीट कर दी है |
ट्वीट में उन्होंने लिखा है
नमस्कार दोस्तों
मैं आपको सूचित करना चहता हूं कि covid19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है
इसी लिए मैने खुद को क्वारिंटीन कर लिया है
चिंता की कोई बात नही
उल्टा अब मेरे पास पहेले से ज्यादा समय रहेगा
आप की मुश्किलों को ठीक करने का
याद रहे कोई भी तकलीफ.. मैं हमेशा आपके साथ हूं
_ सोनू सूद
ये उनका बड़कपन और अपने देश वासियों के प्रति सच्ची मोहब्बत ही है की ऐसे समय में भी वो खुद से ज्यादा दूसरों के लिए सोच रहे हैं
उनके द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट को साझा किया गया है साथ ही उनकी पोस्ट की लिंक भी डाली गई है
ऐसे समय में आप उनके साथ जुड़ कर उनका हौसला बढ़ाएं धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ