दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,

दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
कुछ खौफनाक कहानिया तो बहोत मशहूर होती लेकिन उनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है, 

उनके पीछे कितनी सच्चाई होती है यह तो उसे बताने वाला ही जाने या ऊपर वाला जाने, 

आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को दुनिया की उन पेंटिंग्स के बारे में बताने वाला हूँ, 

जिसके बारे में सुन कर हर कोई हैरान रह जाता है, आपको एक बात बताना चाहता हु, हम किसी भी तरह के अन्धविश्वास को बढ़ावा देना नहीं चाहते और न ही किसी अन्धविश्वास पर यकीन रखते है, 

ये सारी जानकारी हम आप के लिए लाते हैं ताकि आप सभी को पता चल सके की दुनिया में क्या क्या हो चूका और और अभी क्या हो रहा है, 

पोस्ट को आखिर तक पढ़ कर खुद सोचिये की क्या ऐसा हो सकता है ?


आज आप जानोगे उन 5 पेंटिंग के बारे में जिसका दर आज भी लोगों के दिलों में बैठा हुआ है। 


दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
No 5 ) The Anguished Man  

इस पेंटिंग में एक आदमी चीखता हुआ देखा जा सकता है, लेकिन यह पेंटिंग किसने बनाई यह कोई नहीं जानता, 

यह पेंटिंग Sean Robinson नाम के एक आदमी के पास है, 

इस पेंटिंग के बारे में पूरी दुनिया में तरह तरह की बातें की जाती है, 

Sean Robinson को यह पेंटिंग किसी जगह पर पड़ी हुई मिली थी, 

इस पेंटिंग के बारे में सबसे अजीब बात यह बताई जाती है की इसको बनाने वाले आर्टिस्ट ने इसे बनाने के लिए कलर का नहीं अपने खून का इस्तेमाल किया था, और कुछ समय के बाद उस आर्टिस्ट ने आत्महत्या कर ली थी, 

लोगों का कहना है की इस पेंटिंग में से कभी किसी के रोने की आवाज़ आती है तो कभी इस पेंटिंग के ऊपर से किसी के साय को गुज़रता देखा गया है,  Sean Robinson जिसके पास यह पेंटिंग मौजूद है उसका भी यही सब कहना है, उसने इस पेंटिंग में होने वाली अजीबो गरीब हरकतों की वीडियो भी बना कर यूट्यूब पर अपलोड की थी, एक वीडियो में यह दिखाया गया था की यह पेंटिंग अपने आप गिर जाती है,

इसके पीछे की क्या सच्चाई है यह तो हम ठीक से नहीं कह सकते लेकिंग आज भी इस पेंटिंग के बारे में  Sean Robinson और उसके आस पास रहने वाले लोग बताते हुए डर जाते हैं, यहाँ मैं अपनी तरफ से एक बात कहना चाहता हूँ अगर इस पेंटिंग के अंदर सच में ऐसा कुछ गलत है तो  Sean Robinson ने अभी तक इस पेंटिंग को अपने पास क्यों रखा है ?



दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
No 4 ) The Portrait of Samantha 

यह एक बच्ची की पेंटिंग है, जो अमेरिका में एक सैनिटेर की बेटी थी, 

इस लड़की की यह पेंटिंग अमेरिका के होटल जिसका नाम ड्रिस्टेल होटल है उस में बनाई गई थी, 

उस समय यह बच्ची उसी होटल में रुकी हुई थी, इस पेंटिंग को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम रिचर्ड किंग था, 

एक दिन इसी होटल की सीढ़ियों से गिर कर इस बच्ची की मौत हो गई जिसके बाद इस बच्ची की याद में बच्ची की इस पेंटिंग को इसी होटल में लगा दिया गया, पेंटिंग को होटल में लगाने के बाद अजीबो गरीब कहानियों का सिलसिला शुरू हो गया, 

इस होटल में जाकर रुकने वाले लोगों का कहना है की इस पेंटिंग से ऐसी आवाज़ें आती है जैसे कोई सीढ़ियों पर चल रहा हो, 

कुछ लोगों का कहना है की अगर गौर से इस पेंटिंग को देखा जाए तो चक्कर आने लगते हैं, वहीँ कुछ लोगों का कहना है की इस पेंटिंग से किसी के हंसने की आवाज़ें आती है, अब देखा जाए तो जितने मुंग उतनी बात, 

इतना सबकुछ कहने और सुनने के बावजूद भी बच्ची की यह पेंटिंग आज भी ड्रिस्टेल होटल में लगी हुई है, 



दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
No 3 ) The Curse of the Crying Boy 

इस पेंटिंग को एक इटालियन पेंटर जिनका नाम है  Giovanni Bragolin ने बनाई थी, 

इसी तरह की कुल 6 पेंटिंग थी जिन्हे साल 1950 में बनाया गया था, इन सभी तस्वीरों में एक बच्चे की शक्ल बनाई गई जो रो रहा है, 

देखते ही देखते ये पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर हो गई, खास तौर से ब्रिटेन में इस की लोकप्रियता देखि गई ब्रिटेन में इस पेंटिंग की 50 हज़ार कॉपियां बनाई गई, लेकिन साल 1985 में ब्रिटेन में एक अजीब घटना सामने आई, 

यहाँ पर एक घर में आग लग गई आग लगने की वजह से वह घर पूरी तरह जल कर ख़त्म हो गया लेकिन हैरानी की बात यह थी की उसी घर में लगी इस तस्वीर को कुछ नहीं हुआ, इसके बाद ऐसी ही घटना और 15 घरों में हुई उन घरों में भी यह तस्वीर मौजूद थी,

लोगों का कहना था की आग इसी पेंटिंग के पास से लगती थी, जिसमे पूरा घर जल कर ख़त्म हो जाता था फिर भी इस पेंटिंग को कोई नुकसान नहीं होता था, इन सब घटनावं के बाद ब्रिटेन में इस तस्वीर के बारे में अजीब अजीब बातें होने लगी, उस समय ब्रिटेन के कई अख़बार ने भी इस पेंटिंग को मनहूस करार दे दिया था, आखिर में लोगों ने इस पेंटिंग को अपने घर से निकल कर फेकने में ही खुद की भलाई समझी, 



दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
No 2 ) The Dead Mother 

इस पेंटिंग में यह दिखाया गया है की इस बच्ची की मां मर चुकी है और यह बच्ची अपनी माँ की लाश के पास परेशान खड़ी है, 

इस अजीब पेंटिंग को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम Edvard Munch है, 

Edvard Munch का कहना है की उसकी माँ की मौत के बाद इसने यह पेंटिंग अपनी माँ की याद में बनाई थी, 

लेकिन इस पेंटिंग को भी दुनिया में खैफनाक समझा जाता है, 

लोगों ला कहना है की जब भी कोई इस पेंटिंग को धियान से देखता है तो पेंटिंग में खड़ी लड़की की आँखे हिलने लगती है, कुछ लोगों को इस पेंटिंग के अंदर से किसी के खांसने की भी आवाज़ सुनाई देती है, 

इसी लिए आज भी दुनिया भर में इस पेंटिंग को खैफनाक समझा जाता है, 



दुनिया की 5 सबसे खतरनाक पेंटिंग, जिसने भी ख़रीदा मौत पक्की | The 5 most dangerous paintings in the world,
No 1 ) The Hands Resist Him 

अब आखिर में बात करते हैं दुनिया की इस मशहूर खैफनाक पेंटिंग के बारे में,

इस पेंटिंग को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम  Bill Stoneham है, 

यह पेंटिंग देखने में ही थोड़ी अजीब लगती है, पेंटिंग में मौजूद एक बच्चा आप की तरफ देख रहा है और उसके साथ एक डॉल खड़ी दिख रही है, 

अगर आप धियान से देखें तो इस पेंटिंग के पीछे आप को कई सारे हाथ दिखाई दे रहे होंगे,

इस पेंटिंग को एक आर्ट गैलरी से किसी ने ख़रीदा था, 

इसके एक साल के बाद इस पेंटिंग को खरीदने वाला, उस आर्ट गैलरी का मालिक, और इस पेंटिंग के बारे में लिखने वाला किसी हादसे का शिकरत हो गए और उन सभी की मौत हो गई, 

तभी से यह पेंटिंग मनहूस और कातिल नाम से मशहूर हो गई, 

कुछ लोगों का कहना है की रात के समय इस तस्वीर में मौजूद हाथ हिलते हुए दिखाई देते हैं, 

कुछ लोगों का कहना की आगे इस तस्वीर को थोड़ी देर देखा जाए तो तबियत भी ख़राब हो जाती है, 

आज के समय इस पेंटिंग के बारे में ऐसी ही बहोत सारी बातें मशहूर हो चुकी हैं, आज इस पेंटिंग को एक आर्ट गैलरी में लॉक करके रखा गया है, 



नोट : जैसा की मैंने शुरू में ही कहा था की इन सभी पेंटिंग्स में कितनी सच्चाई या झूट है हम नहीं जानते हो सकता है यह सारी बातें सच हो 

या यह भी हो सकता है की इनमे कुछ बातें मनघडत हों, लेकिन आज भी पूरी दुनिया में इन सभी पेंटिंग्स को मनहूस माना जाता है, 

आपको क्या लगता है कमेंट करके ज़रूर बताइये

जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ