महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून तक फिर बढ़ाया lockdown
इसी के साथ जारी कि गई न्यू गाइडलाइं
दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को देखे हुए और 15 दिनों तक lockdown बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि इस बार थोड़ी बहोत राहत भी दी जाने की बात की गई है,
Essential Shops यानी कि आवश्यक दुकानें जो अभी तक सुबह 7 बजे से सुबह के 11 बजे तक ही खुले रखने परमिशन थी, उन सभी को 1 जून से सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक खोलने की परमिशन दी गई है,
बाकी सभी Non Essential Shops गैर-जरूरी दुकानों के मामलों में जैसे की शॉपिंग मॉल के अंदर की दुकानों को खोलने का फैसला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को लेना है, अगर इन्हे दुकानें खोलने की परमिशन दी जाती है तो Essential Shops के लिए दिए गए समय से ज़्यादा समय तक नहीं खुला रख सकते, फिलहाल अभी इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है, अगर इन्हे दुकानें खोलने की परमिशन मिल भी जाती है तो Weekends पर दुकानें बंद ही रखनी होगी,
Non-Essential Items और Essential Items की E-Commerce यानी की ऑनलाइन के ज़रिए डिलीवरी की परमिशन दी गई है ।
आम लोगों को दोपहर 3 बजे के बाद मेडिकल और अन्य इमरजेंसी कामों के इलावा बीना वजह बाहर निकलने की परमिशन नही है। बाकी सब कुछ होम डिलीवरी शुरु रहेगी।
महाराष्ट्र के सभी जिलों में कोरोना कार्य से जुड़े कार्यालयों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ कार्य कर सकते हैं, Agriculture Sector से जुड़ी हुई दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकती है हालांकि अभी इनमे Respective DMA कुछ बदलाव कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ