दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email

दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email
आपने आज तक बहोत से ऐसे धोखेबाज़ों के बारे में सुना होगा जो किसी मासूम को लालच दे कर उसकी ज़िन्दगी भर की कमाई लूट लेते हैं, पर क्या हो जब कोई बहोत ज़्यादा पढ़ा लिखा इंसान लालच की वजह से खुद तो बर्बाद हो साथ ही कई लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी करदे,

इंटरनेट की वजह से जहाँ इंसानों की ज़िन्दगी आसान हुई है वही इसका नुक्सान भी है, 

आज कल बैंक देखा जाता है की लोगों के मोबाइल पर फ़ोन आते हैं जिनमे सामने वाला यह बोलता है की वह आपकी बैंक की तरफ से कॉल किया गया है, ऐसे कॉल का शिकार अक्सर गरीब और काम पढ़े लिखे लोग होते हैं,  

भोले भाले लोग अपनी सारी निजी जानकारी उस अनजान इंसान को दे देते हैं जिसके बाद पता चलता है की वह कोई बैंक की तरफ से फ़ोन नहीं था, बल्कि वह सभी लोग शातिर चोर थे, 

और उन लोगों ने इनके अकाउंट में जमा सभी रूपए निकाल लिए है। 

ऐसा ही एक मामला ब्राज़ील का है लेकिन इस केस में चोर ने किसी एक आम इंसान को नहीं बल्कि बैंक मैनेजर को ही बेवक़ूफ़ बना कर पूरा बैंक लूट लिया था, इस शातिर चोर ने बैंक लूटने के लिए बहोत ही अनोखा तरीका निकला, न कोई हथियार न ही खून खराबा, यह इतना शातिर था की इसने सीधा बैंक डाइरेक्टर को ही टारगेट किया और बैंक में जमा आम लोगों की ज़िन्दगी भर की कमाई लूट लिया,


क्या है पूरा मामला और कैसे अंजाम दिया गया इस चोरी को ?

दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email
यूनियन बैंक ऑफ़ नाइजेरिया में एक समय डायरेक्टर की पोस्ट पर काम करने वाला आदमी जिसका नाम Emmanuel Nwude है, इसी ने यूनियन बैंक ऑफ़ नाइजेरिया को लूट कर बर्बाद कर दिया था, इसकी शक्ल देख कर किसी को भी अंसाजे नहीं हो सकता था की यह इतना खतरनाक दिमाग भी रखता है, असल में यह बैंक में काम चूका होता है इसी लिए इसे बैंकिंग सिस्टम की पूरी जानकारी होती है की किस तरह बैंक को लूटा जा सकता हैं,

यह कहानी शुरू होती है साल 1995 से 

उस समय  Paul Ogwuma सेंट्रल बैंक ऑफ़ नाइजेरिया का गवर्नर था, 

Emmanuel Nwude  ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ नाइजेरिया का गवर्नर बन कर एक आदमी को ईमेल भेजा,

जिस आदमी को ईमेल भेजा गया उसका नाम  Nelson Sakaguchi, था, यह आदमी ब्राज़ील की Banco Noroetse. बैंक का डाइरेक्टर था, 

Emmanuel Nwude ने ईमेल में Nelson Sakaguchi, को ये बताया की वह नाइजेरिया के सेंट्रल बैंक ऑफ़ नाइजेरिया का गवर्नर है, 

ईमेल में इसने लिखा की नाइजेरिया की सरकार नाइजेरिया की राजधानी अबुजा में एक नया एयरपोर्ट बना रही है, और यह लोग यह चाहते हैं की ब्राज़ील का Banco Noroetse. बैंक इस प्रोजेक्ट में पैसे इन्वेस्ट करे, साथ ही उसने यह भी लिखा की अगर आपकी बैंक इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाती है तो इसमें आप का भी बहोत बड़ा फायदा होने वाला है, यानी की इन्हे एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का कमीशन मिलेगा जो की इस इंसान के लिए बहोत बड़ी रकम है,  

उन दिनों ईमेल का इस्तेमाल हर इंसान नहीं करता था, क्यों की हर किसी के पास इंटरनेट नहीं था, उस समय इंटरनेट और ईमेल का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कर्मचारी या कोई बहोत बड़ा कारोबारी ही किया करते थे,  

दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email
Emmanuel Nwude  ने इतनी सफाई से ईमेल लिखा था की Nelson Sakaguchi, को इस पर ज़रा भी शक नहीं हुआ और वह इसकी बातों में आ गया, दरअसल Nelson Sakaguchi, एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के कमीशन के सपने देखने लगा और इसी लालच की वजह से इसने सही और गलत को परखने की सूझ बूझ भी खो दिया, लालच ने इसे अँधा कर दिया और Emmanuel Nwude के झूठे ऑफर को सच मान लिया, 

इसने तुरंत Emmanuel Nwude को ईमेल का जवाब दिया और उस बनने वाले एयरपोर्ट में रूपए लगाने की दिलचस्पी जाहिर की, 

अब Emmanuel Nwude  का प्लान कामयाब हो गया था, अगले तीन सालों तक यह दोनों एक दूसरे से ईमेल पर बात करते रहे कभी कभी यह दोनों फ़ोन पर भी बात कर लिया करते थे,  Emmanuel Nwude  की टीम में कुछ और लोग भी थे जो इस फ्रॉड में शामिल थे, 

हैरानी की बात तो यह थी की तीन सालों तक Nelson Sakaguchi, इन सभी धोखेबाज़ों से बात करता रहा लेकिन इसे इन पर एक बार भी शक नहीं हुआ, यह लालच में इतना अँधा हो गया था की इसने कभी यह देखने की भी कोशिश नहीं किया की क्या सच में नाइजेरिया की राजधानी अबुजा  में ऐसा कोई एयरपोर्ट बन भी रहा है या नहीं, 

इतनी बड़ी बैंक का डायरेक्टर लालच में पड़ कर साल 1995 से 1998 तक Emmanuel Nwude  के बताए गए अकाउंट में रूपए ट्रांसफर करता रहा, इन तीन सालों में उसने कुल 242 मिलियन डॉलर उसे ट्रांसफर कर दिए, 

इसी के साथ यह फ्रॉड बैंकिंग की दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चोरी भी बन गई, यह फ्रॉड इतना बड़ा था की Banco Noroetse. बैंक लगभग पूरी तरह कंगाल हु चूका था, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड करने के बाद Emmanuel Nwude  फरार हो गया, अब वह कहाँ था किसी को कुछ पता नहीं था, 

दुनिया का सबसे शातिर फ्रॉड, एक ईमेल से लूट लिया पूरा बैंक | World's most vicious fraud, robbed of entire bank in one email
साल 1998 में ही इस फ्रॉड की खबर सामने आते ही इसकी इन्वेस्टीगेशन शुरू हो गई, इस इन्वेस्टीगेशन में पता चला की Banco Noroetse. बैंक के डायरेक्टर के साथ और भी कुछ सीनियर अफसर तीन सालों से बेवकूफी करते आ रहे हैं, और लालच में पड़ कर बैंक का दिवालिया निकल दिया, इन्वेस्टीगेशन में यह भी साफ़ हो गया की ना तो नाइजेरिया की राजधानी अबुजा में कोई एयरपोर्ट बन रहा था और न ही सेंट्रल बैंक ऑफ़ नाइजेरिया के गवर्नर   Paul Ogwuma ने इन्हे कोई ईमेल भेजी थी, 

Emmanuel Nwude  को पकड़ने के लिए ब्राज़ील, नाइजेरिया, स्विज़रलैंड और इंग्लैंड की पुलिस ने मिल कर काम किया,  

चार देशों की पुलिस ने मिलकर लगातार  Emmanuel Nwude  की तलाश जारी रखी, और कुछ ही सालों बाद इसे पकड़ लिया गया, 

आज भी पूरी दुनिया के कई देशों में नाइजेरिया से ईमेल भेजे जाते हैं जिनमे यह कहा जाता है की निजेरिया का कोई बहोत बड़ा कारोबारी आपकी मदद करना चाहता है या कभी कोई ईमेल में यह लिखा होता है की वहां का प्रिंस आप से शादी करना चाहता है, जिसके बाद कुछ रूल और रेगुलेशन कर बहाना करके यह लोग आज भी दुनिया भर से लाखों रूपए लूट रहे हैं। 


हमारे देश भारत में भी इंटरनेट के ज़रिये लोगों को लूटा जा रहा है लेकिन फर्क बस इतना है की यहाँ वारदात को अंजाम देने का तरीका कुछ अलग होता है 

अंत में बस इतना ही कहना है, ऐसे किसी भी ईमेल, मेसेज, या फ़ोन पर यकीन न करें, खुद भी बचिए और दूसरों को भी ख़बरदार करिए

जानकारी अच्छी लगी होतो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए 

 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ