भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाबी जोड़ी

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाबी जोड़ी

सिनेमा में हमेशा एक अदाकार और अदाकारा की जोड़ी ही नहीं बल्कि कुछ अनोखे किरदारों और अदाकारों का इतना बड़ा योगदान होता है कि लोग हमेशा उनकी जोड़ी को एक सफल जोड़ी के रूप में देखते हैं, ऐसी ही एक जोड़ी है कादर खान और गोविंदा की।

कादर खान और गोविंदा की जोड़ी हिंदी सिनेमा में बहुत ही मशहूर और पसंदीदा थी। इन दोनों ने मिलकर कई हिट फिल्में दीं और उनकी कॉमेडी और तालमेल को दर्शकों ने खूब सराहा। 

कुछ प्रमुख फिल्में जिनमें कादर खान और गोविंदा ने साथ काम किया:

1. राजा बाबू (1994)

2. दिलवाले(1994)

3. कुली नंबर 1 (1995)

4. हीरो नंबर 1 (1997)

5. साजन चले ससुराल(1996)

6. बड़े मियाँ छोटे मियाँ (1998)

कादर खान ने कई फिल्मों में गोविंदा के पिता का या मेंटर का किरदार निभाया, जबकि गोविंदा अपने खास कॉमेडी स्टाइल और डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते थे। उनकी जोड़ी ने दर्शकों को बहुत हंसाया और फिल्मों में उनका योगदान बहुत ही सराहा जाता है। आज भी लोग कादर खान और गोविंदा की फिल्मों को देख कर हंसने लगते हैं। लेकिन अब ये जोड़ी कभी साथ दिखाई नहीं देगी । कादर खान जी के निधन के बाद उनके चाहने वालों की आँखें नम हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ