इस दुनिया में कई हादसे ऐसे हो जाते हैं की उनके के कई सालों बाद भी वह सब याद रह जाता है।
कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं जिनमे किसी का चेहरा तो होता है पर उनकी पहचान नहीं हो पाती है।
आज आप कुछ ऐसी ही रहस्य्मय तस्वीरों और लोगों के बारे में जानोगे जिनके होने पर आज भी रहस्य बना हुआ है,
यह सभी तस्वीरें आज भी हमारे लिए अनसुलझे रहस्य ही हैं। आज तक इनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल सकीय है।
इनमे से हर तस्वीर दर्द बयां कर रही है, इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हो की किस तरह समाज में फैली नफरत और एक दूसरे के खिलाफ खुनी संघर्ष ने मासूमो की जाने ले ली, साथ ही आप देखोगे उस बच्चे की तस्वीर जिसने भूख से तड़प कर अपनी जान गवां दी,
No 1-) भूख से मरता बच्चा (Starving child)
एक फोटोग्राफर जिनका नाम केविन कार्टर था, जब वह सूडान की यात्रा पर थे तब उन्हें इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
इस तस्वीर ने उस समय पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था, इस तस्वीर को देखने वाला हर इंसान इस बच्चे के लिए तड़प उठा था।
दरअसल यह तासीर दिखने में तो बिलकुल सामान्य है पर इसके पीछे की सच्चाई बहोत ही दर्दनाक है।
इस तस्वीर में एक बच्चा भूख से तड़प कर बेहाल होकर अपनी आखरी साँसे ले रहा है, मौत कभी भी इस बच्चे को अपनी आगोश में ले सकती है, यह बच्चा मौत के दरवाज़े पर अपना सर जुखाये बे-सुध बैठा है, इसके बिलकुल पीछे एक गिद्ध इस बच्चे की मौत का इंतज़ार कर रहा है,
यह बच्चा कौन था इस की आज तक कोई पहचान नहीं हो सकी, लेकिन इस तस्वीर ने उस समय सूडान की हालत को दुनिया के सामने रख दिया था, कैसे लोग भूख से तड़प तड़प कर मौत के मुंह में समां रहे थे,
No 2-) सबसे ज़्यादा चूमि गई तस्वीर (Most kissed photo)
यह एक तस्वीर है जिसे दुनिया में सबसे ज़्यादा बार चूमा गया होगा,
लेकिन इस तस्वीर में जिस लड़की का चेहरा है उसके बारे में आज तक किसी को कोई जानकारी नहीं है।
इस तस्वीर वाली लड़की की आज तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।
इस लड़की की लाश एक नदी में तैरती हुई मिली थी, जब इस लड़की के चेहरे को देखा गया तब ऐसा लगा जैसे यह बच्ची अभी सो रही हो और कोई प्यारा सा सपना देख कर मुस्कुरा रही हो,
मौत के बाद मुस्कुराते हुए चेहरे वाली इस तस्वीर को बहोत सारे लोगो ने ख़रीदा,
इस की एक मूर्ति भी बनाई गई है जो बिलकुल इस तस्वीर की तरह है,
लेकिन आज तक इस बच्ची की कोई पहचान नहीं हो सकी, यह कौन थी कहाँ से इस की लाश बहते हुए आई यह सब कोई नहीं जान सका
No 3-) मरे हुए वयक्ति की परछाई (Shadow of dead person)
दूसरे विश्व युद्ध के समय जब अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम से हमला किया तब उस हमले में 3 लाख लोग पल भर में मौत के मुंह में समां गए थे,
यह तस्वीर धमाके वाली जगह से 850 फिट की दूरी पर ली गई थी,
इस जगह पर कोई वयक्ति बैठा हुआ था, जिसे जिसे परमाणु बम के धमाके ने पूरी तरह मिटा दिया था, पर हैरानी की बात यह है की धमाके ने उस इंसान का पूरा वजूद मिटा दिया उसके बावजूद भी उस जगह पर उसकी परछाई मौजूद रही,
इस तस्वीर की सच्ची कभी सामने नहीं आ सकी, और न ही कभी यह पता चल सका की उस जगह पर कौन बैठा था जिसकी यह परछाई होगी, अगर इस परछाई वाली तस्वीर के बारे में आप कुछ जानते हो तो कमेंट में ज़रूर बताना।
No 4-) गिरते हुए वयक्ति की आखरी तस्वीर (Last photo of a falling person)
जब 9/11 में अमेरिका के टवीन टावर पर हमला हुआ था उस समय किसी ने यह तस्वीर ले ली थी,
इस तस्वीर में एक आदमी सर के पल टावर से ज़मीन की तरफ गिरता हुआ दिखाई दे रहा है,
यह तस्वीर आज भी पूरी दुनिया के लिए रहस्य ही बही हुई है,
कुछ लोगो का कहना है की इस तस्वीर वाले वयक्ति का नाम जोनाथन ब्राईले है, जो टावर की रेस्टुरेंट में काम करता था,
लेकिन आधिकारिक रूप से आज तक इस वयक्ति की पहचान नहीं हो सकी है,
हमले के बाद इस पूरी ईमारत को आग और धुएं ने अपनी चपेट में ले लिया था,
इसी वजह से ईमारत की ऊपरी मंज़िल पर मौजूद लोग बहोत ज़्यादा घबरा गए,
उनको यह समझ नहीं आ रहा था की वहां रुक कर मदद का इंतज़ार करें या ऊपर से छलांग लगा कर अपनी जान बचाएं,
शायद इस वयक्ति ने भी अपनी जान बचानेके लिए ईमारत से छलांग लगाई हो,
इस वयक्ति के गिरने के बाद पूरी ईमारत ज़मीन पर गिर गई और मलबे में दबने की वजह से कई लाशों की पहचान नहीं सकी।
No 5-) विनित्सा का आखरी यहूदी (The Last Jew of Vinitsa)
यह तस्वीर भी दूसरे विश्व युद्ध के समय की है जब हिटलर की नाज़ी सेना विनित्सा के यहूदियों को मौत के घात उतर रही थी, उस समय हर तरफ यहूदियों की लाशें बिछी हुई थीं, उसी समय यह तस्वीर ली गई थी, इस तस्वीर में निचे यहूदियों की लाशें देखी जा सकती है और उन लाशों के चारों तरफ हिटलर की नाज़ी सेना घेरा बनाये खड़ी है, इनके बीच एक यहूदी अपनी आखरी साँसे ले रहा है, ऐसा कहा जाता है की यह वयक्ति विनित्सा का आखरी यहूदी रहा होगा, जिसे नाज़ी सेना ने मार दिया था, लेकिन आज भी इस तस्वीर में मौजूद विनित्सा के आखरी यहूदी की पहचान नहीं हो सकी है ।
इन सभी तस्वीरों के बारे में आप क्या सोचते हो
अगर आप इन तस्वीरों के बारे में कुछ जानते हो तो कमेंट में हमें भी बताईए
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
2 टिप्पणियाँ
Aasalamwalikum
जवाब देंहटाएंWalaikum Assalam
जवाब देंहटाएं