कहानी उन मासूम दिखने वाले खतरनाक लोगों की | Story of those innocent looking dangerous people

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कहानी उन मासूम दिखने वाले खतरनाक लोगों की | Story of those innocent looking dangerous people

Story of those innocent looking dangerous people

यह बात तो सच है की किसी भी इन्सान की शक्ल देख कर यह पता नहीं लगाया जा सकता की वह कोई सीधा-साद इंसान है या कोई अपराधी। 

कुछ लोग तो चेहरे से इतने सीधे दीखते हाँ की कोई भी यकीन नहीं कर सकता की इसने इतना खतरनाक काम किया है,

आज मैं आप को ऐसे ही बहोत ही मासूम दिखने वाले चालाक और खतरनाक लोगों के बारे में बताने वाला हूँ

Story of those innocent looking dangerous people
1) 
अलेक्सिस नियर्स ( Alexis Neiers) 
अलेक्सिस नियर्स  नाम की यह खूबसूरत लड़की दिखने में किसी मॉडल से काम नहीं है,
यह लड़की अमेरिका के टीवी चैनल पर एक प्रोग्राम भी होस्ट कर चुकी है, 
लेकिन तब तक कोई नहीं जानता था की मासूम सी दिखने वाली यह लड़की कितनी खतरनाक थी,
यह एक बहोत ही खतरनाक गैंग के लिए काम करती थी, उस गरोह का नाम ब्लिंग रिंग ( Bling Ring ) था,
दरअसल यह गैंग चोरियां किया करता था, लेकिन कोई मामूली चोरियां नहीं 
इस गैंग की सबसे खास बात यह थी की इस गैंग के मेंबर्स अक्सर हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ को ही टारगेट करते थे,
2008 से 2009 के बीच सिर्फ एक ही साल में इन लोगों ने हॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज़ के घर में हाथ साफ़ किया। 
सिर्फ एक साल के अंदर ही इस गैंग ने 3 बिलियन अमेरकी डालर की चोरियां की थीं, 
पुलिस इस गैंग को हर हाल में पकड़ना चाहती थी क्यों की इस गैंग ने पुरे अमेरिका में तहलका मचा रखा था, 
जब पुलिस ने इस गैंग के सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया तब पुलिस इस गैंग में शामिल लोगों के चेहरों को देख कर हैरान रह गई की इतने मस्सों दिखने वाले यह लोग इतनी खतरनाक चोरियों को अंजाम कैसे देते रहे, 
सबसे बड़ी बात यह थी की अलेक्सिस नियर्स इस गैंग की मास्टरमाइंड थी
अदालत ने इन सभी को सजा सुनते हुए जेल भेज दिया, और इस लड़की पर 6 लाख अमेरिकी डालर का फाइन भी लगाया गया, इस लड़की पर एक फिल्म भी बन चुकी है। 


Story of those innocent looking dangerous people
2) एना चैपमैन  (Anna Chapman)  
एना चैपमैन रूस (Russia ) की एक मॉडल है, लेकिन हक़ीक़त में यह वह नहीं है जो यह दिखती है। 
मॉडलिंग करना तो बस यह बहाना था, असल में यह एक जासूस थी, जो रूस के लिए अमेरिका की जासूसी करती थी, 
अपने मिशन को पूरा करने के लिए इसने बर्तानिया के रहने वाले एक शख्स से शादी करली, ताकि इसे अमेरिका की नागरिकता मिल सके,
2009 में इसने अमेरिका में रियल स्टेट का कारोबार शुरू कर लिया। 
इसने एक फर्म खोली जिसका नाम Property Finder LLC था, इस फर्म में कुल 50 लोग काम करते थ। 
एना चैपमैन बहोत ही काम समय में खुद को अमेरिकी कल्चर में ढाल लिया, 
इसकी पहोंच अमेरिका के बहोत बड़े बड़े लोगों में हो गई थी,
कुछ ही सालों में यह न्यू यॉर्क के माने जाने लोगों में से एक हो गई,
लेकिन FBI को इस पर शक हो गया था, FBI के लोगों ने इस पर नज़र रखना शुरू कर दिया। 
2010 में इसे गिरफ्तार कर लिया गया था, इसके साथ और 9 रशियन जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया था, 
कोल्ड वॉर के बाद अमेरिका में रूस का यह सबसे बड़ा जासूसी नेटवर्क था, 
एना चैपमैन को बाद में छोड़ दिया गया था क्यों की इसके बदले रूस ने भी कुछ अमेरिकी कैदियों को छोड़ दिया था,
एना चैपमैन को वापस रूस भेज दिया गया जिसके बाद यह रूस में एक मॉडल टीवी शोज में काम करने लगी। 


Story of those innocent looking dangerous people
3) ममोरो समुरागोची (Mamoru Samuragochi) 
यह आदमी जापान का रहने वाला है, इस आदमी ने पुरे 18 साल तक पुरे जापान को बेवक़ूफ़ बनता रहा,
ममोरो समुरागोची एक music composer है, इसका music करियर 18 पहले शुरू हुआ था,  
पूरा जापान इसके बनाये हुए गानो को पसन्द करता था, लाखों लोग इसके दीवाने थे, 
जापान में इसके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी, 
इसको लोगों का इतना प्यार मिलने की सबसे बड़ी वजह यह थी की  यह बहरा था यानी यह सुन ही नहीं सकता था, 
हर कोई इसके बनाए हुए म्यूजिक को इसी लिए पसन्द करता था क्यों की यह बहरा होने के बावजूद भी इतना अच्छा म्यूजिक कंपोज़ करता है,
जापान के कई सारे अख़बारों में इसके बारे में ख़बरें छपती रहती थी, इसके साथ ही बहोत से टीवी न्यूज़ में भी इंटरव्यू चलता था, यह हर रिपोर्टर के उनके सवालों का जवाब देने के लिए कुछ कोड का इस्तेमाल करता था जिसके ज़रिये रिपोर्टर इसकी बातों को समझते थे, 
लेकिन एक बात तो तय है कोई भी झूट हमेशा नहीं छुपाया जा सकता,  
एक दिन जब एक टीवी रिपोर्टर इसका इंटरव्यू लेने इसके घर गया तो उसने एक बात पर गौर किया की जब इसके दरवाज़े पर लगी door bell का बटन दबाया गया तो उसकी आवा सुन कर यह दरवाज़ा खोलने आया, 
इसी के बाद इसके बारे में कई तरह की खबरे सामने आने लगी और आखिर सभी के सामने यह राज़ भी खुल गया की यह बहरा नहीं है बल्कि एक आम इंसान की तरह सबकुछ सुन सकता है, सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये सामने आई की पिछले 18 सालों से इसने जितने भी म्यूजिक कंपोज़ किये हैं उनमे से इसका एक भी नहीं है, क्यों की वह सभी म्यूजिक ताकाशी नीगाकि (Takashi Niigaki) नाम के एक व्यक्ति ने कंपोज़ किया था, पिछले 18 सालों में इसे जितने भी पुरुस्कार मिले वह सब वापस ले लिए गए, 
इनसब में एक बात तो थी की म्यूजिक से प्यार करने वाले और ममोरो समुरागोची को पसन्द करने वालो को यह बहोत बड़ा झटका था की वह पिछले 18 सालों से बेवक़ूफ़ बनते आ रहे थे, 


Story of those innocent looking dangerous people
4) एंड्रिउ कुणानां (Andrew Cunanan ) 
एंड्रिउ कुणानां बहोत ही खतरनाक अमेरिकी सीरियल किलर था, इस ने बहोत सारे लोगों का खून किया था, 
जिसमे मशहूर इटालियन फैशन ब्रांड वर्साचे (varsache) के फाउंडर की भी हत्या शामिल है,
किसी को भी ऐसा नहीं लगता था की यह इन्सान इतना खतरनका हो सकता है क्यों की इस का गुज़रा हुआ कल बहोत ही अच्छा था,
यह बहोत ही तेज़ दिमाग और पढ़ा लिखा इन्सान था, 
सिर्फ 10 की उम्र में ही इसने कई सारे इन्सैक्लोपेडिया (incyclopedia) ज़बानी याद कर लिए थे। 
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया से पढ़ने वाले इस इन्सान का IQ level 147 था, 
यानी यह बहोत ही तेज़ दिमाग
इन्सान था, साल 1997 में इसने कई सारे मशहूर लोगों का खून किया, 
जिसमे इटालियन फैशन ब्रांड वर्साचे के फाउंडर भी शामिल है, 
सबसे हैरानी की बात यह थी की  वर्साचे के फाउंडर की हत्या करने के पीछे इसकी कोई ख़ास वजह नहीं थी,
बल्कि वह उनकी कंपनी में बने कपड़ों के डिज़ाइन से नफरत करता था, 
पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी, लेकिन इसने पुलिस के हाथ लगने से पहले ही ख़ुदकुशी कर ली थी, 


आपको इनमे से किसकी स्टोरी अच्छी लगी कृपया कमेंट में ज़रूर बताइए
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़र्रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ