दुनिया में हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है, किसी की सोच अलग होती है तो किसी का रंग अलग होता है,
यहाँ तक की कई बार इंसान को बनाते समय कुछ फर्क कर देती है,
जिससे इंसान बाकी लोगों से बिलकुल अलग हो जाता है।
कई बार तो कुछ ऐसे बच्चों का जन्म हो जाता है जो पूरी दुनिया से अलग होते हैं, यहाँ तक की उन्हें देखने में भी डर लग जाता है।
आज मैं आप लोगो को 5 ऐसे ही बच्चो के बारे में बताने वाला हु,
जो पैदा होते ही पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिए।
1) डिडियर मोंटाल्वो (Didier Montalvo)
इस बच्चे का नाम डिडियर मोंटाल्वो हैं, इस बच्चे को टर्टल बॉय भी कहा जाता है,
इस बच्चे की पीठ पर बहोत बड़ा फोडा है जो देखने में बिलकुल कछुए जैसा लगता है,
डिडियर मोंटाल्वो जब 6 साल का था तब से यह फोड़ा इसके शरीर पर था,
और देखते ही देखते यह इतना बड़ा हो गया की इस बच्चे के पुरे शरीर को ही ढँक दिया,
इस बच्चे का दूसरे बच्चो की तरह ज़िन्दगी गुज़ारना बहोत मुश्किल होता जा रहा था,
साथ ही इस बच्चे के शरीर में काफी दर्द भी होता रहता था,
इस बच्चे के माता पिता काफी गरीब थे इस लिए इसका इलाज नहीं करा सकते थे,
जब इस बच्चे की कहानी दुनिया भर में मशहूर गई, तब इंसानियत को बचाने वाले लोगों ने इसकी मदद करने का फैसला दिया,
और इसके लिए डोनेशन भेजने लगे, लोगों की मदद से इस बच्चे का कोलंबिया के एक हॉस्पिटल में कामयाब सर्जरी हो गई,
आज यह बच्चा पूरी तरह से ठीक है और दूसरे बच्चों की तरह ज़िन्दगी गुज़र रहा है,
लेकिन दुनिया आज भी इस बच्चे को टर्टल बॉय के नाम से ही जानती ह।
2) हर्नांडेज़ (Hernandez)
इस आदमी का नाम हर्नांडेज़ (Hernandez) है, यह आदमी वैसे तो बिलकुल ठीक है, बस इस आदमी के दोनों हाथ और दोनों पैरों में हमसे ज़्यादा उँगलियाँ हैं, जी हाँ, इसके हर हाथ और पर में 5 की जगह 6 उँगलियाँ हैं,
हर इंसान के पास कुल 20 उंगलिया होती है पर इसके पास 24 उंगलिया हैं,
यह आसानी से नारियल के पेड़ पर चढ़ जाता है,
इसका कहने है की कुदरत ने इसे एक्स्ट्रा उँगलियाँ दे कर इसके लिए बहोत अच्छा किया है,
यह अपनी एक्स्ट्रा उँगलियों से बहोत खुश है, वैसे तो यह नारियल का कारोबार करता है,
पर लोगों से साथ फोटो निकलवा कर भी अचछे पैसे कमा लेता है,
3) क्लॉडिओ विएरा (Claudio Vieira)
44 साल के इस आदमी का नाम क्लॉडिओ विएरा है, यह ब्राज़ील का रहने वाला है,
यह आदमी एक अजीब ही तकलीफ से गुज़र रहा है,
जब यह पैदा हुआ तब इसे देख कर सभी हैरान रह गए थे,
क्यों की इसका सर उल्टा हो कर पीछे की तरफ लटका हुआ था,
और यह हमेशा ऐसे ही रहा, इसका इस हाल में ज़िन्दा बच जाना ही मुश्किल था,
लेकिन वह कहते हैं न, जाको राखे साइयाँ मार सके ने कोई,
ये आदमी पिछले 44 सालों से बड़ी ही अजीब कंडीशन में होने के बावजूद भी ज़िन्दा है,
इसका कहना है की इसकी ज़िन्दगी इसके लिए बहोत अच्छी है,
सबसे अच्छी बात तो यह है की यह कई जगहों पर जा कर मोटिवेशनल स्पीच भी दे चूका है,
कुछ महीनो पहले इसे कोरोना वायरस भी हो गया था लेकिन अब यह बिकुल ठीक है,
4) क्सिओ फेंग (Xiao Feng)
ऊपर दी हुई दोनों तस्वीर एक ही लड़की की है और वो भी सिर्फ एक साल के अंतर की है,
दरअसल चीन की रहने वाली इस 15 की लड़की का नाम क्सिओ फेंग (Xiao Feng) है,
क्सिओ फेंग जब एक साल की थी तभी वो वह एक अजीब बीमारी का शिकार हो गई थी,
इस बीमारी में इंसान का शरीर बहोत तेज़ी से बढ़ने लगता है,
लेकिन क्सिओ फेंग इस मामले में थोड़ी खुश किस्मत थी क्यों की इस बीमारी ने सिर्फ इनकी तवचा पर असर किया था,
15 की उम्र तक आते आते क्सिओ फेंग बिलकुल एक बूढी औरत की तरह दिखने लगी थी,
साल 2020 में इस लड़की की प्लास्टिक सर्जरी हुई जिसके बाद इसे एक नया चेहरा मिला,
अब यह बिलकुल अपने उम्र के हिसाब से दिखती है,
एक बहोत बड़े शो के दौरान इस लड़की का चेहरा सबके सामने लाया गया था, जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया था,
5) सिक्लोपेडिया (cyclopia) से पीड़ित बच्ची
यह बच्ची इंडोनेशिया में पैदा हुई थी, यह बच्ची सिक्लोपिया सिक्लोपीअ नाम की एक बीमारी का शिकार थी,
इस बच्ची की सिर्फ एक आँख थी वह भी बिलकुल बीच में, और इस बच्ची की नाक ही नहीं थी,
यह बच्ची पैदा होने के कुछ ही घटना बाद मर गई थी, क्यों की इसकी नाक नहीं थी,
जिस वजह से इसे ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था, डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी इस बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
आपको इनमे से किसके बारे में जानकर हैरानी हुई कमेंट करके ज़रूर बताना
जाकारी अच्छी लगी होतो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ