आज का समय पहले से बिलकुल अलग है, आज के समय में बच्चे मैदान में खेलने नहीं जाते, बल्कि मैदान में खेले जाने वालों को घर में बैठ कर खेलते है, जिस की वजह से बच्चो के शारीरिक विकास और मानसिक विकास पर रोक लगती जा रही है, पहले के बच्चे दिन भर भागदौड़ करते थे, दोस्तों के साथ उछाल कूद करते करते खेलते थे, पार आज बच्चे मैदान में जा कर खेलना ही भूल गए हैं, मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर पर ही सरे खेल खेलते हैं, पिछले एक साल से बच्चों को बाहेर जा कर न खेलने का एक और बहाना मिल गया है क्यों की बीमारी फैलने के डर से और बीमारी से बचने के लिए सभी को घर में ही रहने की सलाह दी गई है, साथ ही पढाई भी ऑनलाइन हो गई है जिसकी वजह से हर बच्चे के हाथ में स्मार्ट फ़ोन आ गया है, यह तो हुई आम बच्चों की बात,
अब आप जानोगे उस बच्चे के बारे में जिसने गेम खेलते खेलते लाखों रूपए कमा लिए
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक बच्चा जिसका नाम जोसेफ डीन (joseph dean) है,आज कल वह सुर्ख़ियों में छाया हुआ है,
दुनिया के सबसे कम उम्र में गेम खेल कर पैसा कमाने वाले बच्चो में जोसेफ डीन का नाम पहले नंबर पर आता है,
यह बच्चा अपने कंप्यूटर पर Fourtnite Game खेलता है, इस गेम में बच्चे के लेवल को देख कर गेम बनाने वाली कंपनी ने बच्चे को एक हाई स्पीड कंप्यूटर गिफ्ट किया है और साथ में 24 लाख रूपए का साइनिंग बोनस भी दिया है,
इस बच्चे की माता पिता अपने बच्चे को मिले इस गिफ्ट से काफी खुश हैं,
उनका कहना है की यह सारी रकम वो इस बच्चे के लिए संभाल के रखे हैं ताकि भविष्य में वह रूपए इस बच्चे के काम आ सके,
सबसे रोमांचक बात यह है की जोसेफ डीन बड़े होकर Doctor, या Engineer नहीं बल्कि Gamer बनना चाहते हैं,
मात्र 4 साल की उम्र से खेल रहा है गेम 
जोसेफ डीन की माँ का कहना है की वह सीर्फ 4 साल का था तब से यह गेम खेल रहा है, इसी वजह से आज यह गेम खेलने में बाकी बच्चो से ज़्यादा माहिर है, अब यह काफी अलग लेवल का खिलाडी बन चूका है, जोसेफ डीन के गेम खेलने की आदत से उसके माता पिता को कोई ऐतराज़ नहीं है,
जोसेफ डीन की माँ का कहना है की यह गेम थोड़ा हिंसक तो है लेकिन इसका जोसेफ डीन की ज़िन्दगी पर कोई असर नहीं है,
गेम ख़त्म होने के बाद जोसेफ डीन बिलकुल नॉर्मल हो जाता है और गेम खेलते समय भी वो हिंसक नहीं होता है,
उनका कहना है की स्कूल से आने के बाद जोसेफ डीन 2 घंटे गेम खेलता है वह भी माता पिता की परमिशन मिलने के बाद, लेकिन छुट्टियों के दिनों में वह ज़्यादा समय गेम खेल कर बीतता है,
बेटे को कंपनी द्वारा मिले हुए कंप्यूटर और 24 रुपयों से पूरा परिवार काफी खुश है,
इनाम मिलने के बाद न्यूज़ और सोशल मीडिया में ख़बरें चलने की वजह से यह बच्चा आज पूरी दुनिया में फेमस हो गया है, आज इस बच्चे को हर कोई बेस्ट गैमेर के नाम से जानता है,
जानकारी अच्छी लगी होतो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ