हमने अक्सर देखा है की दुनिया की हर महिला यह चाहती है की उसकी उम्र थम जाए वो हमेशा जवान रहे,
न तो उनके चेहरे पर झुर्रियां आएं और न ही उनकी ख़ूबसूरती में किसी तरह की कोई कमी आये,
इनसब के लिए महिलाएं अक्सर महंगे साबुन और क्रीम का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन सब के बावजूद भी बढ़ती उम्र का असर उनके शरीर पर दिखने लगता है, लेकिन इस दुनिया में बहोत से ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्हे देख कर यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है की आखिर इनकी उम्र कितनी होगी, ऐसा लगता है मानो उनकी उम्र थम सी गई हो।
उन्ही खुशनसीब लोगों में से एक हैं "जीना स्टीवर्ट" (Gina Stewart)
इन्हे दुनिया की सबसे हॉट दादी भी कहा जाता है
"जीना स्टीवर्ट" (Gina Stewart) ने काफी लम्बे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में राज किया है,
और अब जहाँ उनकी उम्र 50 साल की हो गई है तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों का धियान अपनी ओर खिंच रही हैं,
जीना स्टीवर्ट की फोटोज देख कर यह अंदाज़ा लगाना बहोत मुश्किल हो जाता है की आखिर इनकी उम्र कितनी है,
जब वह अपने पोते पोतियों के साथ पार्क में खेलती हैं तब देखने वालों के होश उड़ जाते है, कोई भी यकीन नहीं कर पाता की यह खूबसूरत महिला इन बच्चो की दादी है,सोशल मीडिया पर हैं लाखों दीवाने
इनके लाखों दीवाने हैं जो इन्हे सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं ,
खास कर इंस्टाग्राम पर, यह अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं ,
जिसे देख कर लोग बिलकुल हैरान रह जाते हैं, इनके इंस्टाग्राम पर लाखों फोल्लोवेर्स हैं,
जवान बने रहने का क्या है राज़ ?
इसी वजह से उन्होंने अपनी इस जानकारी को दुनिया के सामने खुद ही ला दिया है की कैसे वह 50 की उम्र में भी जवान दिखती हैं,
उन्होंने बताया की वह मेडिटेरियन डाइट फॉलो करती हैं, इस डाइट से इंसान की उम्र बढ़ाई जा सकती है,
और इसी के साथ खूबसूरत और फिट भी रहा जा सकता है साथ ही उन्होंने बताया की वह रोज़ एक ग्लास रेड वाइन भी लेती हैं ,
रेड वाइन में polyphenols होते हैं, इससे दिल की बीमारिया नहीं होती,
और शरीर के ढलने का प्रोसेस धीमा हो जाता है,
आप इनके बारे में क्या कहना चाहता हो कमेंट करके ज़रूर बताना
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ