हम अक्सर ऐसे घरों और जगहों के बारे में सुनते रहते हैं जिनके बारे में यह बताया जाता है की वहां पर भूत होते हैं,
ऐसे ही कुछ घरों के बारे में हमने पता लगाया है जहाँ पर भूत होने की बात की जाती है।
उन घरों में भूत होते हैं या नहीं यह हम ठीक से नहीं कह सकते लेकिन जैसा हमें रिसर्च में पता चला है उस हिसाब से यह सभी घर भूतिया हैं, तो आइए जानते हैं उन 5 घरों के बारे में जिनमे भूत होने की बात कही जाती है।
तो आइए जानते हैं उन सभी 5 भूतिया घरों के बारे में
द सैली हाउस (The Sallie House)
अमेरिका में मौजूद करीब 150 साल पुराने इस घर का नाम "द सैली हाउस" है इस घर की कहानियां बहोत ही खौफनाक हैं।
इस घर को एक कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया है, जिसकी वजह से इस घर को अमेरिका के सबसे डरावने घरों में से एक कहा जाता है,
साल 1990 में इस घर में एक कपल रहा करते थे जिनका नाम टोनी और डेबरा था साथ में इनके बच्चे भी इसी घर में रहा करते थे,
उसी समय से इस घर के बारे में लोगों के सामने खैफनाक बातें सामने आने लगी,
टोनी और डेबरा ने बताया था की उनके घर में मौजूद भूत उनपर हमला करते हैं,
इन लोगों के शरीर पर खुद से घाव बन जाया करते थे जिनमे से खून भी निकलता था और इन्हे बहोत दर्द भी महसूस होता था,
इन सभी को अपने घर में हाथों के निशान भी दीखते थे, और पिघली हुई मोम बत्तियां भी मिलती थी,
इन सब के साथ और भी अजीब घटना यह होती थी की इनके घर की दीवारों पर लगी हुई सभी तस्वीरें खुद से उलटी हो जाती थी,
इस घर को "द सैली हाउस" इस लिए कहा जाता है क्यों की इस घर में रहने वाले लोगों की छोटी बेटी को एक लड़की दिखाई देती थी, जो इनकी बच्ची की दोस्त भी बानी हुई थी,
हैरानी की बात यह थी की वह लड़की सिर्फ इनके बेटी को ही दिखती थी, इनकी बेटी के मुताबिक उस लड़की का नाम सैली था, वह लड़की जिसका नाम सैली बताया गया है उसको कभी किसी और ने नहीं देखा था, टोनी और डेबरा की बेटी ने एक बार उस लड़की का स्कॉच बनवाया था जो इस तारा से दिखती है,
इस घर में रहने वालों के साथ हमेशा अजीबो गरीब वाक़्यात होते रहते थे, एक बार जब टोनी टीवी देख रहे थे तब उन्हें रिमोर्ट नहीं मिल रहा था, तभी उनके सीने पर रिमोर्ट आ कर गिरा और किसी औरत की आवाज़ सुनाई दी, जो बोल रही थी यह रहा तुम्हारा रिमोर्ट।
इन सब बातों से घबरा कर इस घर में रहने वाले इस घर को छोड़ कर चले गए तब से अब तक इस घर में कोई नहीं रहना चाहता,
लेकिन जो लोग पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर रिसर्च करते हैं वो लोग इस घर में जा कर रिसर्च किया करते है,
इस घर को उन सभी लोगों के लिए खुला रखा गया है जो किसी भी तरह की रिसर्च या खुद को साबित करने के लिए इस घर में एक रात गुज़ारने की हिम्मत कर सकते हों।
अन्सिएंट रैम इंस (Ancient Ram Inn's)
इंग्लैंड के Wotton-Under-Edge में मौजूद ही घर को इंग्लैंड का सबसे खौफनाक घर माना जाता है,
यह घर आज से करीब 900 साल पहले बनाया गया था था, इस घर के इतिहास के बारे में जान कर ऐसा लगता है की यह घर सैकड़ों सालों से भूतों के कब्ज़े में रहा है,
पहले के समय इस घर में वह लोग रहा करते थे जो इस घर के करीब में बन रही एक बिल्डिंग को बनाने का काम करते थे,
इसी समय से इस घर के बारे में अजीबों गरीब बातें सामने आने लगी,
दरअसल ऐसा कहा जाता है की जो लोग इस घर में रहते थे वो सब शैतान की पूजा करते थे, हर रात इस घर में खतरनाक तरीके से पूजा की जाती थी जिनकी आवाज़ें सुन कर आस पास रहने वाले लोगों को डर महसूस होने लगा, ऐसा भी कहा जाता है की इस घर में शैतान को खुश करने के लिए मासूम लोगों की बलि चढ़ा दी जाती थी, ऐसा इस लिए कहा जाता है क्यों की उस समय आस पास के इलाकों से कई लोग गायब हो गए थे जिनका कभी पता नहीं चल सका की वह सभी कहाँ गायब हो गए हैं, इस घर से कई इन्सानो की हड्डियों के ढांचे भी निकले गए थे,
इस घर के बारे में एक और कहानी ये मिलती है की करीब 500 साल पहले इस घर में एक औरत रहा करती थी जिसपर इलज़ाम था की वह काला जादू करती है और इसी लिए उसे ज़िंदा जला कर मार दिया गया था,
इस घर में जितने भी लोग आकर रह हैं कोई भी ज़्यादा दिन नहीं रुक सका, क्यों की उन सभी का कहना था की इस घर में उन्हें एक बच्ची और एक आदमी दिखाई देते हैं जो बहोत ही खौफनाक है, इसी से साथ अक्सर इस घर के फर्नीचर हिलते हुए देखे गए हैं,
साल 1960 में जॉन हम्फ्राइज़ नाम का एक आदमी अपनी पूरी फॅमिली के साथ इस घर में रहने के लिए आया था, उसके मुताबिक पहली ही रात को कोई ना दिखने वाली ताकत ने उसे उसके कमरे से खिंच कर दूसरे कमरे में ला कर पटक दिया थ। इस हादसे से इस के घर वाले इतना डर गए थे की सुबह होते ही सभी लोग इस घर को छोड़ कर भाग गए पर यह आदमी नहीं गया, वह इसी घर में कई सालों तक अकेला ही रहा और आखिर में इस आदमी की मौत भी इसी घर में हो गई थी,
अन्सिएंट रैम इंस नाम का यह घर आज के समय में बिलकुल वीरान है अब इस घर में कोई नहीं रहता,
इस घर की डरावनी कहानियों को सुन कर कोई भी इस घर के आस पास भटकना भी नहीं चाहता।
द मैंटों क्रिस्टो हाउस (The Monte Cristo House)
यह घर ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और इस घर को ऑस्ट्रेलिया का सबसे खैफनाक भूतिया घर कहा जाता है।
इस घर को लीक्रेओले फॅमि ने साल 1885 में बनवाया था,
क्रेओले फॅमिली इस घर में बड़ी खुशी से रहने लगे थे लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था की उनकी यह खुशियां कुछ ही दिनों की हैं,
इस घर में सबसे पहला हादसा इस फॅमिली की सबसे छोटी बच्ची के साथ पेश आया था,
एक दिन जब इस घर में काम करने वाली औरत इस बच्ची को अपनी गोद में उठा कर सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी तभी अचानक से यह बच्ची उसके हाथों से छूट कर निचे गिर गई,
निचे गिरते ही बच्ची की मौत हो गई, लेकिन उस काम करने वाली औरत का कहना था की इस बच्ची को उसके हाथ से किसी ने खिंच कर निचे फेंक दिया था,
इस घटना के बाद तो इस घर में अजीबो गरीब घटनाएं रोज़ होने लगी एक दिन इस घर में काम करने वाली औरत भी छत से गिर कर मर गई, इसके बाद इस घर में एक बच्चा भी जल कर मर गया था, इसी के साथ यह भी कहा जाता है की इस घर में एक बच्चे को जिसका नाम हैअन चिल है उसे 40 सालों तक चैन और ज़ंजीरो में बाँध कर रखा गया क्यों की वह बच्चा दिमागी तौर पर ठीक नहीं था,
उसकी माँ इस घर का ख्याल रखती थी, एक दिन उसकी माँ की मौत हो गई जिसके बाद वह बच्चा ज़ंजीरों में बंधा हुआ भूख और प्यास से मर गया,
अगर इस घर में कोई जाता है तो उसे ऐसा लगता है की उसके सीने पर कोई भारी चीज़ रख दी गई हो, कई लोग तो अंदर जा कर बेहोश भी हो जाते हैं, इस घर के आस पास अक्सर जानवरों की लाशें मिलती है,
इस घर ने आज भी ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा दहशत बना रखी है।
विला डे वेच्ची (Villa de Vecchi)
इटली में एक झील है जिक्स नाम लेक कोमो है, इसी झील के पास विला डे वेच्ची नाम का यह खौफनाक घर भी मौजूद है,
इस घर को 1854 से 1857 के बीच में बनाया गया था, इस घर को बनवाने वाले आदमी का नाम काउंट फलेक्स डे वेच्ची था उसने अपने ही नाम पर अपने घर का भी नाम रखा था,
पहाड़ों और झील के पास बने इस घर के आस पास और कोई भी ऐसी चीज़ मौजूद नहीं है जिसे इंसानो ने बनाया हो, इस घर को बनाते समय ही इसका आर्किटेक्ट मारा गया था,
काउंट फलेक्स डे वेच्ची का परिवार इस घर में कई सालों तक रहा था, एक दिन जब फलेक्स डे वेच्ची काम से अपने घर लौटा तो उसने देखा की किसी ने उसकी पतनी की हत्या कर दी है और उसकी बेटी गायब है,
इसी वजह से उसने भी आत्मा हत्या कर लिया था,
इनसब के बाद यहाँ से गुजरने वाले लोगों को रात के समय इस घर से पियानो बजने की आवाज़ सुनाई देती है,
कई लोगों को इस घर की खिड़की में किसी के खड़ा होने का अहसास भी हुआ है, विला डे वेच्ची को आज के समय इटली की सबसे भूतिया घर भी कहा जाता है।
भूतिया घर (Haunted House)
अब आखिर में जानते है अमेरिका के शहर सेंटलुइस में बने इस खौफनाक घर के बारे में,
200 साल पुराने इस घर के पास एक कब्रिस्तान है, जिसमे कई अमेरिकन फौजी दफ़न हैं,
ये खूबसूरत सा दिखने वाला घर बिकने के लिए मौजूद है लेकिन कोई भी इसे खरदना नहीं चाहता,
असल में पिछले 50 में इस घर को कई लोगों ने ख़रीदा और बेचा पर कोई भी इस घर में सुकून से रह नहीं सका,
अगर किसी ने एक रात भी इस घर में रहना चाहा तो वो सुबह होने से पहले ही भागने पर मजबूर हो गया, लोगों को इस घर में और घर के सामने कोई बच्ची चलती हुई दिखाई देती है,
इस घर की वजह से आस पास के इलाके में काफी दहशत बानी हुई है आखरी बार इस घर को साल 2012 में ख़रीदा गया था लेकिन इसमें रहने की हिम्मत किसी ने भी नहीं की जबसे यह घर पूरी तरह वीरान है,
इस घर का मालिक इसे बेचना चाहता है लेकिन कोई भी इस घर को खरीदने के बारे में सोचने की भी हिम्मत नहीं कर रहा,
आप को इनमे से सबसे खैफनाक और डरावना घर कौनसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताना
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ