ज़िन्दगी का सबसे कड़वा सच है मौत (death ) कोई भी इंसान कितना भी चाह ले लेकिन उसे एक दिन मरना ज़रूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं की मौत से कुछ समय पहले ही मरने वाले के शरीर में कई तरह के बदलाव आने शुरू हो जाते हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अब इस इंसान की मौत होने वाली है, अगर समय रहते उसे अच्छे अस्पताल में ले जाय जाए या घर पर ही सही इलाज मिले तो हो सकता है की उसकी जान बचा ली जा सके, लेकिन आखिर कब तक कोई ज़िंदा रह सकता है एक दिन सभी को मौत आनी है।
वैसे इंसानो के मरने की बहोत सारीवजह हो सकती है, जैसे की, रोड एक्सीडेंट, किसी भी तरह की शारीरिक बीमारी, युद्ध में मारा जाना, या और भी कई तरह की वजह हो सकती है।
याद रहे यह सारी प्रक्रिया उस इंसान के साथ होती है जो बिना किसी बीमारी के मारा हो जिसे हम Natural Death भी कहते हैं,
आज आप जानोगे उन 10 बातों को जो इंसान की मौत से पहले कुछ संकेत (signal) देती हैं
NO 1-इंसानी शरीर (Human Body) बिलकुल एक मशीन की तरह ही काम करता है मौत उस मशीन की आखरी क्रिया को कहा जाता है जब यह मशीने बंद हो जाती है। इंसान की मौत के कुछ महीनो पहले से ही उसके शरीर के अंदरूनी भाग काम करना बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से इंसान धीरे धीरे मौत के करीब होता जाता है।
NO 2- जब किसी भी इंसान की मौत होने वाली होती है तो उसका दिमाग और शरीर आपस में तालमेल नहीं मिला पाते, इंसान का दिमागी संतुलन पूरी तरह बिगड़ने लगता है इसी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है,
NO 3- साँसों के रुक जाने से दिल भी काम करना बंद कर देता है, इसी के 4 से 6 मिनटों के अंदर ही दिमाग (Brain) को ऑक्सीजन मिलना बंद हो जाता है।, जिसकी वजह से दिमाग की कोशिकाएं मरने लगती हैं,
NO 4- मौत के बाद हर घंटे इंसान के शरीर का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरने लगता है जिससे शरीर ठंडा होने लगता है।
NO 5- शरीर के अंदर मौजूद खून कई जगहों पर जमने लगता है जिसकी वजह से शरीर अकड़ना शुरू हो जाता
NO 6- हैरानी की बात तो यह है की भले ही इंसान की मौत हो चुकी हो फिर भी उसका शरीर पूरी तरह से नहीं मरता है, वैज्ञानिको के मुताबिक मौत के 24 घंटे बाद भी शरीर के त्वचा की कोशिकाएं (Skin Cells) ज़िंदा रहती हैं,
NO 7- शोधकर्ताओं के अनुसार ये भी सामने आया है की मरे हुए इंसान की आंत में मौजूद बैक्टेरिया जल्दी नहीं मरते हैं इसी वजह से शरीर कुछ समय तक ठीक रहता है,
NO 8- मरने से पहले इंसान को वह सब याद आने लगता है जो उसने अपनी ज़िन्दगी में किया होता है,
दिमाग बंद होने से पहले अपनी सारी मेमोरी सेव करता है,
अब वह तो मरता हुआ इंसान ही जाने की उसने अपनी ज़िन्दगी में अच्छे काम किए थे या बुरे,
NO 9- मरने के बाद इंसान के कान सबसे आखिर में ख़राब होते हैं, इसी वजह से वह अपने आस पास मौजूद लोगों की आवाज़ें भी सुन सकता है, लेकिन किसी को कुछ बोल नहीं सकता और ना ही शरीर को हिला-डुला कर कोई संकेत दे सकता है,
NO 10-कई धर्मों के हिसाब से अलग अलग मान्यताएं हैं की मरने के बाद जब हिन्दू धर्म में (यमराज) और इस्लाम धर्म में (मलकुल मौत) यानी मौत के फ़रिश्ते मरने वाले की आत्मा (रूह) को अपने साथ लेकर जाते हैं तो मरने वाला उन्हें देखता है इसी लिए मरे हुए इंसान की आँखे खुली रह जाती है ,
0 टिप्पणियाँ