आज के दौर में मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर, हमारी ज़रूरत नहीं बल्कि ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुके है,
ईमेल, के ज़रिए आपकी सारी जानकारी आपके मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर, में save होती है,
ऐसे मे आपकी सारी जानकारी एक जगह जमा रहती है, पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर, में आप की क्या क्या जानकारियां Save होती हैं
अगर नहीं जानते तो एक बार नीचे दी हुई लिस्ट को देखें
2) आपका पता
3) तुम्हारा ईमेल
4) आपका फोन नंबर
5) आपका बैंक खाता नंबर
6) आपकी यात्रा की जानकारी
7) आपका ब्राउज़र इतिहास
8) आपकी पसंदीदा चीजें (वीडियो, ऑडियो, आपकी निजी तस्वीरें)
9) आपकी वार्षिक आय
10) आपकी मेडिकल जानकारी
11) आपका फिंगरप्रिंट (कोड रूप में)
12) कॉल डिटेल के साथ आपके दोस्त, रिश्तेदार, परिवार के नंबर,
13) आपके घर के सभी सदस्यों की जानकारी
14) आपकी पसंदीदा आदत
15) आप इस समय किस स्थान पर हैं?
आदि आदि।
कुछ उपाय इनके ज़रिए आप सुरक्षित हो सकते हो |
1) हमेशा अपने मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर, का पासवर्ड बदलते रहें,
2) ईमेल आईडी का पासवर्ड भी हर महीने बदलते रहें,
3) किसी भी Social media platform पर आपकी ज़्यादा निजी जानकारी ना दें और उनका भी पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें,
4) किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें,
5) किसी भी अनजान कॉल पर ज़्यादा देर तक बात न करें,
6) पासवर्ड रखते समय numberic, alphabatic, और special characters का इस्तेमाल ज़रूर करें उदहारण के तौर पर इस पासवर्ड को देखिए, (India=Delhi-3579)
आज से यह कसम उठाए की...
👉जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए🙏
0 टिप्पणियाँ