6 महीनों बाद निकला झील में से iphone 11

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

6 महीनों बाद निकला झील में से iphone 11

जैसा की आप सब जानते ही हो की Apple के प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैंं|
खासतौर पर Apple के iphone अपनी बिल्ट क्वालिटीऔर दमदार फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। 

आजकल ज्यादार महंगे स्मार्टफोन IP (इन्ग्रेस प्रोटेक्शन) रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब होता है कि वे पानी में एक सीमित समय तक खराब नहीं होंगे। लेकिन इसी का उलट एक iphone ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, 6 महीने पहले एक महिला का फ़ोन झील में गिर गया था | 6 महीने बाद जब उस iphone को झील से बाहर निकाला गया और उसे ऑन करके देखा गया तो सभी हैरान रह गए। 

पिछले साल यानी सितंबर 2020 में यह फ़ोन झील में गिर गया था| 

दरअसल, कनाडा की रहने वाली एक महिला जिसका नाम Fatemeh Ghodsi है पिछले साल सितंबर माह में ब्रिटिश कोलंबिया स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गई थीं। झील में सैर करते वक्त बंपर नांव पर कूद रहीं थीं। इस दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ गया और iPhone 11 झील में गिर गया। जिसके बाद इस बारे में Ghodsi ने कहा था कि, उस दौरान उनका बैलेंस खराब हो गया था जिसके बाद उनका फोन पानी में गिर गया था। झील काफी गहरी होने के कारण फोन को ढूंढ पाना नामुमकिन लग रहा था। इसी वजह से Ghodsi को फोन वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब किस्मत साथ हो तो कुछ बुरा नही होता पूरे 6 महीने बाद उनके पास एक कॉल आया और उन्हे बताया गया कि उनका आईफोन 11 वापस मिल गया है |



आखिर कैसे मिला डूबा हुआ आईफोन ?

असल में उनका डूबा हुआ iphone झील को समय—समय पर साफ करने वाले एक कपल को मिला। यह कपल झील मे खोए हुए सामाना को ढूंढा करते हैं। इस कपल को झील में से कई सारे चश्में, बोलत और स्मार्टफोन मिले। इनमें कनाडा की इस महिला का iPhone 11 भी था। जिसके बाद उन्होंने इस महिला को फोन कर बताया कि उनका आईफोन मिल गया है। पहले तो महिला हैरान रह गईं क्योंकि उन्हें लगा कि उनके दोस्त उनके साथ प्रैंक (मज़ाक) कर रहे हैं। आख़िर उन्हें तब यकीन हुआ जब उन्हें फोन वापस मिला।


ऑन करके देखा तो रह गए हैरान...

झील में सामान ढूंढने वाले कपल ने जब iPhone 11 को जब अपने घर लाकर साफ किया और ऑन करके देखा तो हैरान रह गए। हैरानी की बात यह है की उस आईफोन में 96 फीसदी बैटरी बाकी थी। हालांकि इसका माइक्रोफोन थोड़ा डैमेज हो गया था, लेकिन बाकी सभी फीचर्स पूरी तरह काम कर रहे हैं। 6 महीने तक पानी में रहने के बाद भी iPhone 11 को काम करते देख सभी हैरान रह गए थे।


iPhone 11 में IP68 रेटिंग की क्या है खासियत

iPhone 11 में IP68 का प्रोटेक्शन दिया गया है, यानी की आप 4 मीटर या 30 मिनट तक फोन को पानी में आसानी से चला सकते हैं। लेकिन अगर गलती से आपका आईफोन 11 पानी में गिर जाए तो आप उसे तुरंत बाहर निकालकर और उसे सुखाकर काम में ले सकते हैं। हालांकि 6 महीने बाद पानी में रहने पर भी फोन का बिलकुल सही काम करना सच में हैरान करने वाला है।


जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ