नासा ने रचा इतिहास मंगल ग्रह पर उड़ाया हेलिकॉप्टर

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नासा ने रचा इतिहास मंगल ग्रह पर उड़ाया हेलिकॉप्टर

जैसा की आप सब जानते हो, भारत की इसरो एजेंसी और अमेरिका की नासा इस्पेस एजेंसी हो
यह हमेशा से स्पेस में मौजूद अलग अलग ग्रहों पर जीवन की तलाश में लगातार कोशिश करते आ रहे है,
इसी के साथ हर बार कुछ नया कर यह एजेंसियां कोई नया इतिहास रच देती है |
असल में स्पेस एजेंसी का सबसे अहम काम होता है अन्य ग्रहों का पता लगाना की उनमें जीवन है या नही |
क्या किसी अन्य ग्रह पर कोई एलियन सभ्यता तो मौजूद नहीं है, इसी के साथ सबसे अहम काम यह होता है की 
हमारी धरती पर रहने वाले इंसानों को अन्य ग्रह पर भेजना 
जिससे भविष्य में अगर धरती खत्म होने वाली हो तब हम इंसानी सभ्यता को बचा सके और धरती को छोड़ कर किसी अन्य ग्रह पर जीवन की शुरुवात कर सके
इसी मिशन पर काम करते हुए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक नया इतिहास रचा है |
नासा ने मंगल ग्रह (Mars) पर ingenuity Helicopter को भेजा है

नासा द्वारा परसेवरेंस रोवर (Perseverance Rover) के साथ हेलिकॉप्टर की उड़ान भर कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है
करीब 6 सालों की कड़ी  मेहनत के बाद बनाए गए इस हेलिकॉप्टर की मंगल ग्रह पर पहली उड़ान को लेकर नासा के वैज्ञानिकों के साथ पूरी दुनिया के लोगों में उकसुकता माहौल है |

Ingenuity Helicopter ने मंगल ग्रह के ज़ीरो क्रिएटर में बने एक Temporary Helipad से उड़ान भरी है 
बता दें कि, धरती के इलावा किसी और ग्रह पर हेलिकॉप्टर की यह पहली उड़ान है इससे पहले हेलिकॉप्टर सिर्फ धरती पर ही उड़ा करते थे,

नासा ने Mars 2020 मिशन के तहत PERSEVERANCE ROVER को 18 फरवरी 2021 के दिन मंगल ग्रह की सतह पर उतारा है, यह उपकरण मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने में मदद करेगा। 
इसके साथ ही वहां की मिट्टी और चट्टानों के नमूने अपने साथ धरती पर वापस लेकर लौटेगा, जिसकी जांच करके वैज्ञानिकों को मंगल पर जीवन की तलाश करने में काफी आसानी होगी।

जनकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ