जैसा की आप सभी लोग जानते हैं शादी करना कोई आसान बात नहीं होती है, अच्छा रिश्ता मिलना, दोनों परिवार वालों की रज़ा मंदी होना, और सबसे बड़ी बात लड़की के माता पिता के पास बहोत ज़्यादा पैसा होना शामिल है,
हम सब जानते हैं जब किसी शहर या गांव में किसी रईस इंसान के घर शादी होती है तो उसी के आस पास रहने वाले गरीब की बेटी कुवांरी रह जाती है, इसी लिए आज मैं जिन लोगों की महंगी शादियों के बारे में बताने जा रहा हु यह बस एक इनफार्मेशन के लिए ही है,
हम ऐसी किसी भी तरह की फ़ुज़ूल खर्ची को समर्थन नहीं करते है।
आप को बताना चाहता हूँ की इन शादियों में इतनी दौलत खर्च कर दी गई थी की अगर इनमे से आधी दौलत भी गरीबों पर लगाई जाती तो शायद लाखों गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी,
इस पोस्ट में आप जानोगे दुनिया मे पिछले कुछ सालों में की गई 5 सबसे महंगी शादियों के बारे
No -5) किम कर्डाशिएन एंड क्रिष हमफ्राइज़ (Kim Kardashian and Kris Humphries)
किम कर्डाशिएन अमेरिका की एक टीवी स्टार, बिस्सनेस वीमेन, होने के साथ साथ एक मॉडल भी हैं, जबकि क्रिष हमफ्राइज़ एक बास्केट बॉल खिलाडी हैं, इन दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी,
इनकी शादी में कुल मिलाकर तकरीबन 10 मिलियन अमेरिकी डालर खर्च हुए थे, जो की 1 अरब रूपए से भी ज़्यादा होते हैं, सबसे दिलचस्प बात यह है की इनकी शादी में इनके खुद के रूपए खर्च नहीं हुए थे, क्यों की इनकी शादी का लगभग पूरा खर्चा E-news नाम की एक वेबसाइट से उठाया था,
बदले में इन दोनों ने अपनी शादी को लोगों तक दिखने के लिए सारे अधिकार (rights) इसी वेबसाइट को दे दिए, इस वेबसाइट पर करीब एक करोड़ लोगों ने एक ही समय में इस शादी को लाइव देखा था,
इनकी किस्मत इनका पूरा साथ दे रही थी, इन दोनों ने मिलकर तकरीबन 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर सिर्फ अपनी शादी की फोटो बेच कर कमा लिए थे, लेकिन सबसे बुरी बात यह रही की इन दोनों की शादी सिर्फ 72 दिन ही टिक सकी, 20 अगस्त 2011 को यानी की शादी के सिर्फ 72 दिनों के अंदर ही किम कर्डाशिएन ने तलाक की मांग कर ली, और यह महंगी शादी सिर्फ 72 दिनों में ही टूट गई।
No -4) प्रिंस विलियम एंड केट मिड्लटन (Prince William and Kate Middleton)
यह शादी पिछले 10 सालों में होने वाली सबसे महंगी शादी रही है, यह शादी भी 2011 में हुई थी,
और इस शादी को टीवी के ज़रिये 2 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था,
इस शादी में महमानो की तीन लिस्ट बनाई गई थी,
पहली लिस्ट में 1900 लोगों को शादी के मौके पर बुलाया गया था,
दूसरी लिस्ट में 600 लोगों को मालकाय बर्तानिया के महल बकिंगम पैलेस में लंच पर बुलाया गया था,
तीसरी लिस्ट में 300 लोगों को डिनर पर बुलाया गया था जिसकी बेज़बानी प्रिंस ऑफ़ पेअर्स ने की थी,
कहा जाता है की इस शादी में 25 मिलियन पौंड खर्च हुए थे, यानी 3 अरब रूपए से भी ज़्याद।
No -3) लेडी डिएना एंड प्रिंस चार्ल्स (Lady Diana and Prince Charles)
यह शादी भी बर्तानिया की एक महंगी शादी है, जिसमे 35 मिलियन पौंड यानी करीब 5 अरब रूपए से भी ज़्यादा होते हैं,
लेडी डिएना एंड प्रिंस चार्ल्स की शादी साल 1981 में हुई थी, और इसे Wedding of the century भी कहा गया था, इस शादी में पुरे 3500 लोगों को दावत दी गई थी, करीब 20 लाख लोग इस जोड़े की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों पर खड़े थे, लेकिन यह Wedding of the century भी हमेशा साथ नहीं रह सके और शादी के 11 साल बाद साल 1992 में यह दोनों अलग हो गए।
और साल 1996 में इनका तलाक़ हो गया था, तलाक के एक साल बाद लेडी डिएना की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी,
No -2 वनिशा मित्तल एंड अमित भाटिया (Vanisha Mittal and Amit Bhatia)
वनिशा मित्तल भारत के लक्ष्मी मित्तल की बेटी है और अमित भाटिया एक ब्रिटिश इंडियन बिसिनेस्स मैन हैं,
इन दोनों की आलिशान शादी साल 2004 में हुई थी, कहा जाता है की इनकी शादी में 60 मिलियन अमेरिकी डालर यानी 6 अरब रूपए से भी ज़्यादा, यह भारतीय जोड़े ने अपनी शादी फ्रांस में की थी,
इस जोड़े ने पूरी दुनिया से अपने महमानो को प्राइवेट जेट की मदद से फ्रांस में बुलाया था, इस शादी में भारत समेत दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद थी,
इन सभी मेहमानो को ईमेल के ज़रिये दावत दी गई थी शादी के कार्ड्स में फ्रांस के 5 स्टार होटल के रूम्स की बुकिंग की डिटेल भी थी, सभी मेहमानो को सोने के बने हुए तोहफे भी दिए गए थे, इस शादी का खाना बनाने के लिए भारत के सबसे बड़े शैफ को फ्रांस बुलाया गया था ताकि सबसे अच्छा खाना बन सके,
इस शादी में कई सारे अमेरिकी सिंगर्स ने गाना भी गाया और आइफ़िल टावर पर आतिश बाज़ी भी की गई थी,
No -1 शैख़ मुहम्मद बिन ज़ैद नेहान एंड प्रिंसेस सलमा (Shaikh Mohammed
bin Zaid Nehan and Princes Salma)
यह शादी हमारी लिस्ट में नंबर एक पर है, शैख़ मुहम्मद बिन ज़ैद नेहान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस हैं, यह UAE की आर्म फाॅर्स के सुप्रीम कमांडर भी हैं, इन दोनों की शादी साल 1981 में हुई थी, इनकी शादी को दुनिया के इतिहास की सबसे महंगी शादियों में से एक कहा जाता है,
इस शादी की रस्मो रिवाज पुरे 7 दिनों तक चलती रही, इस शादी के लिए एक स्टेडियम तैयार कराया गया था जिसमे 20 हज़ार कुर्सियां लगवाई गई थी, इन दोनों ने शादी के दौरान घोड़े पर बैठ कर शहर के चक्कर भी लगाय और उसी के साथ गरीबों में तोहफे भी बांटे,
शैख़ मुहम्मद बिन ज़ैद नेहान ने 20 ऊंटों पर सोने और हीरों के जेवरात रखवा कर अपनी बीवी सलमा को तोहफे में दिये,
इस शादी का कुल खर्चा तो कभी सामने नहीं आ सका क्यों की इस शादी में इंसान की सोच से भी ज़्यादा दौलत खर्च की गई लेकिन इस शादी की सबसे अच्छी बात यह रही की इसमें गरीबों को भी सोने चाँदी के तोहफे दिए गए,
0 टिप्पणियाँ