हम सभी जानत हैं की कोई भी शहर अपनी तरक्की या फिर किसी और खासियत से जाना जाता है,
शहर यानी की इंसानो का हुजूम, बेशुमार बड़ी बड़ी इंसानों से भरी हुई इमारतें, सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी कतारें, हर तरफ भीड़ भाड़, बड़ी बड़ी मार्केट, होटल, रेस्टुरेंट, होते हाँ, लेकिन दुनिया में कई शहर ऐसे हैं जो पूरी तरह वीरान पड़े हुए हैं, इंसानो के लिए हर तरह की सुविधा होने के बाद भी उन शहरों में कोई नहीं रहता,
आज मैं आप लोगो को ऐसे ही 7 शहरों के बारे में बताने वाला हूँ ,
जो पूरी तरह से वीरान पड़े हुए हैं,
No-7 ) होतोवोन (Houtouwan)
यह छोटो सा वीरान शहर चीन में मौजूद है, यह वीरान शहर चीन के शंगशान आइलैंड पर है,
करीब 20 साल पहले तक यहाँ पर हज़ारों लोग रहा करते था, यहाँ रहने वाले सभी लोग मछवारे थे,
जो मछलियां पकड़ कर बेचार करते थे और अपना परिवार चलाया करते थे,
कमाने का अच्छा खासा जरिया होने के बाद भी आखिर यहाँ के सभी लोगों को यह शहर छोड़ कर जाना पड़ा,
क्यों की यहाँ पर ना तो कोई अस्पताल था और न ही बच्चों के लिए कोई स्कूल, इन्हे घर के ज़रूरी सामान भी लाने के लिए बहोत दूर जाना होता था, इन्हीं सब वजह से यहाँ रहने वाले लोग इस जगह को छोड़ कर जाने लगे और देखते ही देखते यह छोटा सा शहर वीरान रह गया,
इस शहर में मौजूद घरों पर प्रकुर्ति ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है, आज भी यहाँ के घरों में लोगों के टूटे फूटे सामान मौजूद है, वैसे इस इस शहर में कोई भी जा सकता है, पर किसी भी तरह की कोई सुविधा न होने की वजह से लोग सिर्फ फोटोशूट करके वापस लौट आते हैं,
No-6 ) ओर्डोस सिटी (Ordos City)
यह वीरान शहर भी चीन में हैं, इस शहर में बड़ी बड़ी वीरान पड़ी खली इमारतें मौजूद हैं, इस शहर में हर तरह की सुविधा होने के बाद भी कोई रहना नहीं चाहता, आखिर क्यों को इस शहर में रहना नहीं चाहता इसकी वजह भी बड़ी अजीब हैं, कुछ सालों पहले इस शहर के पास बहोत बड़े पैमाने पर कोयला मिला था जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग यहाँ पर कोयले की माइलिंग करने आने लगे, तभी चीन की सरकार ने यहाँ पर एक शहर बसने का फैसला किया, और इस शहर को बनाया गया, इस शहर को ऐसा बनाया गया था की यहाँ पर करीब 10 लाख लोग आराम से रह सकते थे, यहाँ पर अस्पताल, स्कूल, बड़े बड़े अपार्टमेंट के साथ एक बड़ा स्टेडियम भी बनाया गया था, इतना सब होने के बावजूद भी यह शहर कभी आबाद नहीं हो सका, इस शहर के बारे में लोगों का मानना है की यहाँ पर भूत प्रीत जैसी घटनाये होती है,
इसी लिए अब तक यहाँ कोई रहना नहीं चाहता था, पर पिछले साल से कुछ लोग यहाँ पर रहने आ रहें है, फिर भी इस शहर का 90 फीसद हिस्सा अभी भी वीरान पड़ा हुआ है,
No-5 ) अकर्मारा (Akarmara)
यह वीरान पड़ा शहर जॉर्जिया में है, एक समय था जब इस शहर में 40 हज़ार लोग रहा करते थे, लेकिन आज यह शहर दिखने में एक जंगल की तरह ही लगता है, असल में इस शहर की कहानी यह है की साल 1990 में इस शहर में सिविल वॉर शुरू हो गई जिस वजह से इस शहर को जॉर्जिया से अलग कर दिया गया था, पुरे 413 दिनों तक इस शहर से न तो कोई बाहेर जा सकता था और न ही कोई बाहेर से अंदर आ सकता था, लोगों को खाने पिने के ज़रूरी सामान हेलीकाप्टर की मदद से पहुंचाया जाता था, इस वॉर की वजह से यहाँ रहने वाले लोग बहोत तकलीफों से अपने दिन गुज़ार रहे थे, इसी लिए जंग बंद होते ही यहाँ के लोगों ने इस शहर को छोड़ कर जाने का फैसला कर लिया,
और यहाँ रहने वाले सभी लोगों ने इस शहर को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए, आज भी इस शहर के वीरान घरों में उस समय रहने वाले लोगों के बचे हुए सामन पड़े हुए हैं, लेकिन 35 लोग अपना दिल मज़बूत कर के यहाँ रहने आए हैं, सबसे हैरानी की बात यह की ही बिना किसी भी सुविधा के ये लोग यहाँ पर अपनी ज़िन्दगी की शुरुआत कर चुके हैं, क्यों की यहाँ पर इनके पूर्वजों की निशानियां हैं,
No-4 ) सियांगयुन सिटी (Xiyangyun City)
लोगों की उम्मीदों को तोड़ने वाला यह शहर भी चीन में मौजूद है, असल में इस शहर को बनाने का काम जिस कमपनी ने लिया था उस कंपनी पर बहोत बड़ा कर्ज़ा था, जिसकी वजह से वह कंपनी घाटे में जा रही थी जिसे देखते हुए चीन की सरकार ने इस कंपनी की मदद भी की फिर भी यह कंपनी घाटे से बाहेर नहीं हो सकी, इस शहर में लोगों ने अपने आने वाले अच्छे कल की उम्मीद में घर बुक किये थे, लेकिन इस शहर का काम कभी भी पूरा नहीं हो सका, आज भी यह शहर आधी अधूरी इमारतों के साथ खड़ा है, पर इस शहर में ऐसी कोई बिल्डिंग या घर नहीं है जिसमे कोई जा कर रह सके,
No-3 ) प्लायमाउथ (Playmouth)
ज़मीनी लिहाज़ से यह शहर तो वेस्टइंडीज़ में हैं लेकिन इस पर बर्तानिया का कब्ज़ा है,
एक समय था जब इस शहर में लोग रहा करते थे, यह शहर पूरी तरह आबाद हुआ करता था,
यहाँ पर रहने लोगों के लिए इस शहर के पास मौजूद एक पहाड़ मुसीबत बन गया,
जुलाई 1995 में इस शहर के करीब मौजूद पहाड़ में ज्वालामुखी फैट पड़ा जिकी वजह से यहाँ रहने वाले सभी लोगो को इस शहर से बाहेर निकाल लिया गया था, लेकिन कुछ ही समां बाद सभी लोग वापस आ गए और अपनी ज़िन्दगी को नई तरीके से जीने की कोशिश करने लगे तभी जून 1997 में इस पहाड़ में मौजूद ज्वालामुखी एक बार फिट फट गया, अब की बार ज्वालामुखी ने इस शहर के 80 फीसद इलाके को अपनी चपेट में ले लिया और हर तरफ तबाही मच गई, लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचा कर इस शहर को हमेशा के लिए छोड़ गए, वो फिर कभी इस शहर में रहने के लिए नहीं लौटे, इस शहर में भी आज कई लोगों के घरों में उनके सामन मौजूद हैं,
No-2 ) हाशिम आइलैंड (Hashima Island)
यह एक छोटा सा शहर जापान में मौजूद है जिसे पानी के ऊपर बनाया गया था, इस वीरान शहर में भी कभी हज़ारों लोग रहा करते थे,
इस शहर में रहने वाले सभी लोग कोयले की खदान में काम करने वाले मज़दूर थे, इस इलाके में बहोत ज़्यादा कोयला पाया जाता था,
इस शहर से हर महीने 14 हज़ार टन कोयला निकलता था, इसी लिए जापान की सरकार ने यहाँ काम करने वाले मज़दूरों के लिए इस जगह पर एक शहर ही बना दिया ताकि सभी लोग अपने परिवार के साथ रह कर यहाँ पर मज़दूरी कर सके,
लेकिन साल 1974 में जब यहाँ से कोयला निकलना बंद हो गया, तो धीरे धीरे सभी मज़दूर इस शहर को छोड़ कर जाने लगे, यह वीरान शहर आज भी यहाँ रहने वाले लोगों की याद दिलाता है, इस शहर के घरों में मज़दूरों के बचे हुए सामन मौजूद हैं लोग इस शहर को देखने और घूमने जाया करते हैं,
No-1 ) पीरामिड टाउन नॉर्वे (Pyramid Town Norway)
आखिर में देखते हैं इस छोटे से टाउन के बारे में वैसे तो इसे शहर नहीं कहा जा सकता, क्यों की यह एक छोटा सा टाउन है,
यह टाउन नॉर्वे में मौजूद है, इस टाउन को भी कोयला निकालने वाले मज़दूरों के लिए बनाया गया था, इस टाउन में लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल भी बनाये गए थे, लेकिन 1998 जब यहाँ से कोयला निकलना बंद हो गया तो सभी लोग यहाँ से चले गए,
इस जगह पर आज भी लोगों के घर और कुछ सामन मौजूद हैं, वैसे आज दुनिया भर से लोग घूमने जाया करते हैं
आपको इनमे से कौनसा शहर सबसे अजीब लगा कमेंट करके ज़रूर बताना,
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
2 टिप्पणियाँ
Nice bhai
जवाब देंहटाएंji bahot bahot shukriya
जवाब देंहटाएं