दुनिया का सबसे सनकी शौकीन जिसे लोग जोशुआ स्नेक मैन के नाम से जानते है

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुनिया का सबसे सनकी शौकीन जिसे लोग जोशुआ स्नेक मैन के नाम से जानते है

हमारी इस दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक नमूने आसानी से देखने को मिलेंगे। कुछ लोग बिल्कुल सादा जीवन बिताना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग फैशन की चक्कर में अपनी ज़िंदगी से ही खिलवाड़ कर जाते हैं। जिनमे से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अजीबोगरीब कपड़े पहनते हैं या कुछ अलग दिखना चाहते हैं। 
अपना शौक को पूरा करने के लिए यह लोग पागलपन की किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार होते हैं। आज आपको एक ऐसे ही सनकी लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जो सांप जैसा दिखने के लिए सारी हदें पार कर चुका है। इस लड़के ने खुद को नए लुक में देखने के लिए कई प्रयोग किए और इन सब पर लाखों रुपए खर्च भी किया है।

असल में सांप जैसा दिखना चाहता है ये युवक
हम बात कर रहे है कनाडा में रहने वाले एक 30 वर्षीय जोशुआ बर्न्स की। सोशल मीडिया पर जोशुआ बर्न्स अपने लुक को लेकर हमेशा सुर्खियो में छायारहता है। वह सांप जैसा दिखना चाहता है। अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने कई सर्जरी करवाई। जिसमें करीब 14 लाख रुपए तक खर्च हो चुके है। उसके इस पागलपन में उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल है | उसकी गर्लफ्रेंड इस नए लुक को लेकर काफी खुश है। वह चाहती है कि वह इसी तरह कुछ अतरंगी करते रहे।

आपने अजीब शौक को पूरा करनेकेलिए उसने कान और जीभ को भी कटवा लिया
असल में जोशुआ बर्न्स अपने पालतू सांप की तरह दिखने के लिए सर्जरी करवा है। अब वह रियल लाइफ में इंसानी शरीर में ड्रैगन बन चुका है। उन्होंने अपनी स्किन से लेकर जीप तक सब कुछ बदल दिया है। उन्होंने अपनी त्वचा के रंग में ब्लैक्स बनवा लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जीभ को भी पर्पल कलर की करवा लिया है। सबसे खास बात यह है कि उनके सिर पर सिंग भी उगाया है। 

टैटू बनवाने में लगे 51 घंटे
जोशुआ स्नेक मैन के नाम से बहुत मशहूर है। उनकी यह शक्ल देख कर कोई भी आसानी से डर सकता है। उन्होंने अपनी पीठ पर भी अनोखे टैटू बनवाए हैं जो सांप जैसे नजर आते हैं। इन टैटू को बनाने में करीब 51 घंटे लगे हैं। कुछ लोग इनकी हरकतों को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि यह सनकी है उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था |
आप इस बारे में क्या सोचते हो अपनी राय कॉमेंट में अभी बताओ
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ