अगर किसी के पास दौलत, ताकत, या किसी तरह का कोई अधिकार है तो इसका यह मतलब तो नही की वो अपनी ताकत और अधिकार का गलत फायदा उठाए |
न्यायधीश यानी जज एक ऐसा ओहदा होता है जिसपर पूरा समाज भरोसा करता है |
कोई भी जज अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि देश और समाज की भलाई के लिए ही सबूतों और गवाहों को बारीकी से जांचने के बाद ही फैसला सुनाता है | लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा जज भी था जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार किया और लोगों के साथ हैवानों जैसा सुलूक किया |
बेनेडिक्ट कार्जो का जन्म साल 1620 में हुआ था, यह दुनिया के सबसे बेरहम और कठोर जजों में से एक था |
बहोत ही काम समय में ही इसने 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी |
वो इतना पत्थर दिल था की फांसी की सजा सुनाने के बाद वो खुद भी फांसी देखने जाता था और अपने साथ अपने पालतू कुत्ते को भी ले जाता था |
असल हैवानियत तो वो तब करता जब फांसी की सजा से मारे गए इंसान के शरीर को सूली से नीचे उतारा जाता तब वो उस लाश को अपने कुत्ते से नुचवाता था |
वो एक दम जीता जागता हैवान था |
जर्मनी की अदालत में ऐसा कोई दिन नही गुजरता जब उसने किसी को फांसी की सजा न सुनाई हो |
उसे लोगों के चेहरों पर मौत का खौफ और आंखों में आसूं देखने में मज़ा आता था |
एक दिन जब एक बेगुनाह इंसान को उसने फांसी की सजा सुनाई तब उस बेगुनाह की आत्मा तड़प उठी, फांसी के तख्ते पर चढ़ते समय उस बेकसूर ने जज बेनेडिक्ट कार्जो को श्राप (बददुआ) दिया, उसने फांसी के तख्ते से ही सामने खड़े जज को कहा, जा तेरी भी कुत्तों जैसी ही मौत होगी, और जिस दिन तेरा कुत्ता मारेगा उसी दिन तू भी मारेगा |
इतना सुनते ही उसे फांसी पर लटका दिया गया
लेकिन कहा जाता है की उसकी बददुआ जज का पूछा करती रही |
कुछ ही दिनों बाद किसी अनजान कुत्ते ने जज के कुत्ते को काट लिया, जिसके बाद जज के पालतू कुत्ते ने जज को भी काट लिया,
जज का पालतू कुत्ता पागल होकर भोंकता रहा, और भौंकते भौंकते मर गया |
पालतू कुत्ते के मरने के कुछ ही दिनों बाद जज बेनेडिक्ट कार्जो भी एक दम कुत्तों को तरह हरकत करने लगा, और कुत्तों की तरह भौंकते हुए मार गया |
हम यह तो नही कह सकते की बेनेडिक्ट कार्जो की मौत किसी की बददुआ की वजह से हुई हो, पर हम इतना ज़रूर के सकते हैं की कोई भी दूसरों के साथ जैसा सुलूक करेगा एक दिन उसे भी उन्ही चीज़ों का सामना करना पड़ेगा, किसी भी इंसान को अपनी दौलत, ताकत, और ओहदे का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ