हर किसी का सपना होता है कि उसका घर ऐसा हो जिसमें रहकर वह सुकुन के पल बीता सके।
लेकिन घर खरीद लेने के बाद आपको घर के अंदर कुछ अजीबोगरीब चीजें दिखने लगें तो सारे सपने चकनाचूर हो जाते है।
ऐसा ही कुछ अमेरिका (America) में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है, जब वो अपने नए घर में रहने को गई तब उसे घर की दीवार में खौफनाक गुड़िया दिखाई दी, दीवार के अंदर लगी यह प्लास्टिक की गुड़िया इतनी डरावनी लग रही थी कि देखते ही हर किसी की चीख निकल जाए।
असल में इस महिला ने कुछ दिन पहले ही ये घर (House) खरीदा था और उसके बाद वह इस घर में रहने आई थी। ये खौफनाक डॉल (Doll) उसके बेसमेंट की दीवार में गड़ी हुई थी।
इस नए घर में एक तहखाना बना हुआ था और जैसे ही महिला ने घर के बेसमेंट (Basement) पर कदम रखा। वहीं उसे दीवार पर गड़ी हुई एक अजीब सी डॉल देखाई दी, जिसके बाद वह बुरी तरह से डर गई और उसकी चीख निकल गई.। अपने आप को संभालते हुए उसने उस दीवार में गाड़ी गुड़िया की तस्वीरें (photos) निकाल ली, तस्वीरें क्लिक करने के बाद उसने अपने ट्विटर (twitter) अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट कर दी और साथ में लिखा की इस डॉल को देखकर यकीनन आप भी डर जाएंगे।
जब लोगों ने ये तस्वीरें देखी तो अपनी राय देते हुए कुछ लोगों ने इस महिला को घर छोड़ने की भी सलाह देने लगे
वहीं कुछ लोगों ने गुड़िया को बाहर फेंकने कि सलाह देकर हौसला बढ़ाने की कोशिश करने लगे,
पहले ये घर जिसका का था उसने अपने इस अजीब शौक के लिए इस गुड़िया को दीवार में लगवाया था
तेजी से वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद महिला ने बताया कि- मेरी बहन के साथ हुई इस घटना के बाद इस हालात पर आप सभी नें काफी मदद की है। इतनी सारी प्रतिक्रिया के लिए सभी का धन्यवाद। अब कम से कम मेरी बहेन खुद को अकेला महसूस नहीं करेगी,
हालांकि उसने ये बात मजाक में कही।
👉जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए🙏
0 टिप्पणियाँ