रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया यह खंबा | This pole mysteriously disappeared,

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया यह खंबा | This pole mysteriously disappeared,

समय समय पर ऐसी खबरे सामने आती रहती है जिसे सुन कर हर कोई दंग रह जाता है 
अब ऐसी ही एक घटना की खबर ने सब का धियान अपनी तरफ खींचा है

इन दिनों अमेरिका और रोमानिया जैसी जगहों में एक रहस्यमयी धातु के खंभे (Monolith) को लेकर काफी खोजबीन की जा रही है। 
इस धातु के खंभे को लेकर इस तरह देश की आम जनता के साथ पुलिस, सरकार, के साथ ही वैज्ञानिक भी परेशान है | हर कोई इस खंबे के अचानक गायब होने की घटना से परेशान है | 
कई वैज्ञानिक तो इसे एलियंस के होने का संकेत भी मान रहे है। लेकिन अभी तक इस में एलियंस के कोई सबूत  सामने नही आए है।

बता दें कि अचानक गायब हुआ यह खंभा 18 नवंबर को अमेरिका के यूटा इलाके के रेगिस्तान में नजर आया था। तभी वहां से गुजर रहे हचिंग्स नाम के पायलट ने हेलिक़प्टर से इस चमकते हुए खंभे को देखा और अपनी टीम के साथ उसे देखने के लिए उतरे। उन्होंने जब उसके आस-पास जाकर देखा तो उन्हे यह चीज बड़ी अजीबो गरीब लगी जिसका एक वीडियो भी बनाया, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

लेकिन यह बात तब और ज्यादा हैरान करने लगी जब यह खंभा इस जगह से गायब होकर 24 घंटे बाद रोमानिया कि सुनसान पहाड़ी इलाके में देखा गया। 
इससे भी अजीब बात यह है कि वो खंबा इस जगह से भी गायब हो चुका है। 
मेटल का बना हुआ यह खंभा त्रिकोणीय आकार का है। जो 13 फीट ऊंचा था यह एक शीशे की तरह दूर से चमकता है।

इस खंभे के अचानक गायब हो जाने के बाद से यह घटना अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह की खंबेनुमा कलाकृतियां अमेरिकी कलाकार जॉन मैक्नन बनाया करते थे और उनकी साल 2011 में मौत हो चुकी है। ऐसे में शायद यह धातु का खंबा जॉन की ही किसी कलाकृति का हिस्सा हो।

सोशल मीडिया पर इन रहस्यमयी खंभों को लेकर तरह-तरह के कमेंट और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। कोई इसे किसी की शरारत बता रहा है तो कोई इसे एलियंस के होने का संकेत मान रहा है। बता दें इस तरह का नजारा 1968 में आई डायरेक्टर स्टैनली कुकब्रिक की साइंस फिक्शन फिल्म में साल 2001 में देखने को मिला था।

👉जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ