आप सभी ने आज तक ऐसे बहोत से कानूनी केस देखे होंगे, जिनमे अदालत ने अपराधियों को सात दिन से लेकर उम्र कैद या फिर मौत की सजा सुनाई हो, आ आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूँ उन मामलों के बार में जब अदालत ने अपराधियों को इतनी लम्बी सजाएँ सुना दी की सजा पूरी होने तक न तो अपराधी ज़िंदा बचेगा, न ही वह जज और वकील, यहाँ तक की उस जगह पर वह अदालत भी मौजूद नहीं होगी।
तो आईए जानते हैं उन सज़ाओं के बारे में
1) 3 लाख 84 हज़ार 9 सौ १२ सालों की सजा
स्पेन के रहने वाले 22 साल के पोस्टमैन "गैब्रिएल मार्च ग्रनाडोस" को साल 1972 में 3 लाख 84 हज़ार 9 सौ १२ सालों की
सजा सुनाई गयी,
"गैब्रिएल मार्च ग्रनाडोस" को इतनी लम्बी सजा इस लिए सुनाई गयी थी क्यों की वह अपना काम ठीक से नहीं करता था,
40 हज़ार से ज़्यादा खत और पार्सल की डिलीवरी न करने के जुर्म में अदालत ने उसे इतनी लम्बी और कड़ी सजा सुनाई थी,
अदालत ने हर एक खत और पार्सल के बदले उसे 9 साल की सजा दी थी, लेकिन बाद में उसकी इस सजा को काम करके सिर्फ 14 की कर दी गयी थी
_____________________________________________
थाईलैंड की "चमोय थीपयासो" नाम की महिला को भी अदालत ने काफी बड़ी सजा सुनाई थी,
इस महिला को एक पिरामिड स्कीम में 16 हज़ार 2 सौ 31 लोगों के करीब 19 करोड़ रुपयों का धोका करने के मामले में सजा सुनाई गयी थी,
इस महिला को अदालत ने साल 1989 में 1 लाख 41 हज़ार 78 सालों की सजा सुनाई थी,
लेकिन इसक बाद थाईलैंड में एक नया कानून पास हुआ जिसमे यह तय किया गया की धोखाधड़ी करने वालों को कितनी लम्बी और कड़ी सजा दी जा सकती है, इस ने कानून का फायदा चमोय थीपयासो को भरपूर मिला, नए कानून के तहत इस महिला को सिर्फ 20 साल ही जैन में गुज़ारने पड़े,
_____________________________________________
स्पेन की राजधानी मेड्रिड में साल 2004 में एक ट्रैन में बम ब्लास्ट करने वाले आतंकी जिसका नाम "ओथमान अल नाआई" है को स्पेन की अदालत ने 42 हज़ार 9 सौ 24 सालों की सजा सुनाई, और इसके एक साथी जिसका नाम "जमाल जौगम" है को इससे सिर्फ दो साल काम की सजा सुनाई गयी थी, लेकिन इस मामले में भी पहले मामलों जैसा ही हुआ,
स्पेन के कानून के मुताबिक किसी भी अपराधी को 40 साल से ज़्यादा जेल में नहीं रखा जा सकता, इसी लिए इन दोनों की भी सजाएँ काम करके सिर्फ 40 ही कर दी गयी,
_____________________________________________
अमेरिकी के अलबामा राज्य में साल 1994 में एक बलात्कारी को अदालत ने कुल 6 बलात्कार के आरोप में 30 हज़ार साल की सजा सुनाई थी, इस अपराधी का नाम "चार्ल्स सकॉट रॉबिंसन" है।
इसे यह सजा सुनाने वाले जज का कहना था की, वह उसे बिना पैरोल के उम्र कैद की सजा नहीं सुना सकते थे,
अगर उसे उम्र कैद की सजा सुनाई जाती तब वह पैरोल पर बाहेर आ जाता, इसी लिए उसे हर माले में पांच हज़ार साल की सजा सुनाई गयी ताकी वह मरते दम तक जेल में ही सड़ता रहे,
_____________________________________________
"एलन वेन मैक्लारिन" नाम के एक वयक्ति को कई सारे मामलों में दोषी पाने के बाद अदालत ने कुल 21 हज़ार 2 सौ 50 सालों की सजा सुनाई, "एलन वेन मैक्लारिन" को बलात्कार के कुल चार मामलों में आठ हज़ार साल की सजा सुनाई गई, इसके अलावा अपहरण, जानलेवा हमला करना, लूठपाथ जैसे अन्य मामलों में इसे यह सजा सुनाई गई थी,
इसके एक साथी को अदालत ने 11 हज़ार 2 सौ 50 साल की सजा सुनाई थी,
_____________________________________________
ऐसी अजीबो गरीब सजाएँ सुनाये जाने के बाद एक बात तो साफ़ हो जाती है की, अदालत किसी भी अपराधी को माफ़ नहीं करना चाहती थी,
पर हर देश का अपना एक अलग कानून होता है, जिसका फायदा उठा कर अपराधी बहोत जल्द ही जेल से छूट कर बाहेर निकल जाते हैं,
आप को इनमे से कौनसी सजा सबसे अच्छी या बुरी लगी कमेंट कर के ज़रूर बताना,
जानकारी अच्छी लगी होतो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए
0 टिप्पणियाँ