हम हर रोज़ कहीं भी आने या जाने के लिए जिन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं, जैसे की हवाई जहाज़, रेल यात्रा, बस, कार, या भी मोटर साइकिल, इन सब सुविधाओं का इस्तेमाल करने से पहले हमे सड़क पर से गुज़ारना होता है, सड़क हमें अपनी मंज़िल तक पहुंचने में मदद करती है,पर क्या आप उस सड़क के बारे में जानते हैं जिसे दुनिया की आखरी सड़क कहा जाता है, और वह सड़क दुनिया के किस देश में है,
आज मैं आप लोगों को दुनिया की आखरी सड़क के बारे में बताने वाला हूँ,
North Pole धरती का सबसे आखरी Point हैं, जहाँ पर धरती अपने axis पर घूमती है,
यह Norway का आखरी किनारा है, यहाँ से आगे जाने वाले रस्ते को ही दुनिया की आखरी सड़क कहते हैं,
इस सड़क का नाम E-69 है, यह धरती के किनारे और नार्वे को आपस में जोड़ती है,
इस सड़क के आगे कोई और सड़क नहीं है क्यों की इसके आगे सिर्फ बर्फ और समुन्द्र ही दिखाई देता है,
इस हाईवे की लम्बाई 14 किलोमीटर है, यहाँ पर अकेले जाना मना है,
इस हाईवे पर कई जगह ऐसी है जहाँ पर पैदल चलना तो दूर की बात है गाड़ी भी चलना मना है,
इस सड़क के आस पास बर्फ की मोती चादर बिछी होती है जिसकी वजह से यहाँ पर किसी का भी खो जाने का खतरा बना रहता है,
North Pole के पास होने की वजह से यहाँ पर सर्दियों में ना तो रात जल्दी ख़त्म होती है और ना ही गर्मियों में दिन जल्दी ख़त्म होता है,
कभी कभी तो यहाँ 6 महीनो तक सूरज भी नहीं दिखाई देता, सर्दियों के मौसम में यहाँ का तापमान -43 डिग्री तक गिर जाता है,
और गर्मियों में ज़ीरो (0) डिग्री होता है,
इतनी ज़्यादा ठण्ड होने के बाद भी यहाँ कुछ लोग रहते हैं, पहले यहाँ पर सिर्फ मछलियों का कारोबार ही होता था, लेकिन साल 1930 के बाद इस जहाज का विकास होना शुरू हो गया,
साल 1934 में यहाँ रहने वाले लोगों ने मिलकर यह फैसला किया की, यहाँ पर सैलानियों का भी स्वागत किया जाना चाहिए,
जिससे इन लोगों की अच्छी कमाई भी हो सकेगी, और दुनिया के लोग इस जगह के बारे में जान सकेंगे,
यहाँ रहने वाले लोगों का यह फैसला बहोत ही अच्छा था, जिसकी वजह से इन लोगों को काफी फायदा हुआ, और साथ ही इनका विकास भी हुआ, आज के समय इस हाईवे पर कई सारे रेस्टुरेंट और छोटे मोटे होटल भी मौजूद हैं,
अब दुनिया भर से लोग यहाँ पर North Pole देखने आते है।
यहाँ पर आने वाले लोगों को एक नई दुनिया का अहसास होता है,
यहाँ पर डूबता हुआ सूरज देखना और Polar Lights को देखना अपने आप में बहोत रोमांचक होता है,
यहाँ गहरे नीले आसमान में कभी हरी तो कभी गुलाबी रौशनी नज़र आती है,
इन Polar Lights को औरोरा भी कहा जाता हैं, जो सिर्फ रात में ही दिखाई देती है वह भी तब जब आसमान में घोर अँधेरा चाय हो,
उम्मीद करता हु जानकारी आप को पसन्द आई होगी
इस जानकारी को सभी तक पहुंचाने के लिए अभी शेयर करिए
0 टिप्पणियाँ