बस में सवार हुए तीन भूतों की कहानी जिस का रहस्य अब भी अनसुलझा है

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बस में सवार हुए तीन भूतों की कहानी जिस का रहस्य अब भी अनसुलझा है

बस में सवार हुए तीन भूतों की कहानी जिस का रहस्य अब भी अनसुलझा है

कई बार हम ऐसी कहानिया सुनते है जिनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। 

कई बार देखा गया है की कुछ अजीब घटनाओं को लोग भूत प्रेत से जोड़ते है तो वहीँ कुछ लोग इसे महज़ एक इत्तेफाक ही मानते हैं, 

भूत प्रेत होते हैं या नहीं यह मैं नहीं जानता क्यों की आज तक मैंने ऐसा कुछ महसूस नहीं किया है, 

आज मैं आप लोगों को एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसमे भूतों के होने की बात की गयी है, 

आप को क्या लगता है आप आखिर में कमेंट करके ज़रूर बतान।  


यह रहस्य्मय घटना है 14 नवंबर साल 1995 की


एक बूढी औरत बीजिंग शहर के एक बस स्टॉप पर आधी रात को आखरी बस का इंतज़ार कर रही थी, 

उस बस स्टॉप पर पहले से एक जवान लड़का भी बस का इंतज़ार कर रहा था,

कुछ समय बाद जब बस नंबर 375 आई तब वह दोनों उस बस में सवार हो गए, 

उस बस में ड्राइवर और कंडेक्टर के इलावा एक कपल मौजूद थे, 

थोड़ी दूरी तय करने के बाद अगले बस स्टॉप पर और 3 पैसेंजर उस बस में सवार हुए, 

यह तीनो लोग दिखने में बड़े अजीब लग रहे थे, इनमे से एक ठीक से चल भी नहीं पा रहा था, 

उनके कपड़ो को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे वो तीनो पुराने ज़माने के हों, 

कुछ और दूरी तय करने के बाद पहले से बस में बैठे कपल एक बस स्टॉप पर उतर गए, 


अब जैसे ही बस चली, अचानक वो बूढी औरत उस जवान लड़के पर भड़क उठी, 

और उसपर चोरी का इलज़ाम लगाने लगी, बूढी औरत ने ड्राइवर से कहा की इस लड़के ने चोरी की है आप बस रोको, वहीँ लड़के ने चोरी करने की बात से साफ़ इंकार कर दिया, और ड्राइवर से कहा की आप बस मत रोकना, 

लेकिन बूढी औरत की बात मान कर ड्राइवर ने बस को रोक कर दोनों को उतर दिया, 

वह लड़का हैरान था की आखिर क्यों यह बूढी औरत उसपर चोरी का इलज़ाम लगा रही है, 

बस से उतरने के बाद उस बूढी औरत ने लड़के से कहा की बेटा तुम डरो मत, 

मैंने यह झूट तुम्हारी और अपनी जान बचने के लिए कहा था 

लड़के को बूढी औरत की बात समझ नहीं आ रही थी, 

तब बूढी औरत ने ठीक से समझाते हुए कहा की असल में जो 3 लोग बस में चढ़े थे वह इंसान नहीं बल्कि भूत थे,  यह बाते सुन कर उस लड़के को भी बूढी औरत पर यकीन होने लगा क्यों की वह तीनो लोग इसे भी बड़े अजीब लग रहे थे,  

इसके बाद वह दोनों पास के एक पुलिस स्टेशन जा कर पूरा मामला पुलिस को सुनाये, 

पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर को इनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ, 

और उसने कोई करवाई नहीं की, और न ही उस बस के बारे में आगे की पुलिस स्टेशन में कोई सुचना दी, 

क्यों की पुलिस अफसर को भूत होने की बात बहोत अटपटी लग रही थी, 


बस हुई हादसे का शिकार मारे गए 3 लोग 


दो दिन बाद वही बस नंबर 375 अपनी मंज़िल से 100 किलोमीटर दूर एक नदी में डूबी हुई मिली,

बस को नदी से निकलने के बाद उसमे से बस के ड्राइवर और कंडक्टर के इलावा एक और व्यक्ति की लाश मिली, 

बस के साथ यह हादसा कैसे हुआ यह कोई नहीं जान पाया, 

आखिर यह बस अपनी तय मंज़िल से 100 किलोमीटर आगे क्यों गयी इस का भी पता नहीं चल सका, 

और बस में सवार वह तीनो लोग कहाँ गायब हो गए यह भी एक रहस्य ही बना हुआ है, 

क्या वह तीनो लोग सच में भूत थे जो इस बस की घटना में शामिल थे, या वो कोई आम इंसान थे जो अपनी मंज़िल पर उतर गए थे, 

यह बस हादसे का शिकार हुई थी या किसी साज़िश का इसका आज तक पता नहीं चल सका है, 

बहोत से लोग इसे एक साज़िश मानते हैं तो बहोत से लोग इसके पीछे उन तीन लोगों को भूत मान कर इसका इलज़ाम उनपर लगते है, 


आप को क्या लगता है अपनी राय ज़रूर दें, 

इस जानकारी को सभी के साथ शेयर ज़रूर करिये 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ