कनाडा के गांव का अनसुलझा रहस्य, कैसे एक गांव के सभी लोग गायब हो गए और सारे कुत्ते मर गए

Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कनाडा के गांव का अनसुलझा रहस्य, कैसे एक गांव के सभी लोग गायब हो गए और सारे कुत्ते मर गए

कनाडा के गांव का अनसुलझा रहस्य, कैसे एक गांव के सभी लोग गायब हो गए और सारे कुत्ते मर गए
आप सभी जानते ही हो की हमारी दुनिया में कई बार ऐसी रहस्य्मय घटनाएं हो ही जाती है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है, 

इतिहास में न जाने कितनी बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिनके रहस्यों से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है। 

अगर उन रहस्यों को सुलझाने की कोशिश की जाए तो वह और भी उलझ जाते हैं, 

कई बार तो उन रहस्यों से पर्दा उठाने की कोशिश करने वाले खुद एक अनसुलझा रहस्य बन जाते हैं, 


आज आप जानोगे एक ऐसे रहस्य के बारे में जिसकी सच्चाई आज तक दुनिया के सामने नहीं आ सकीय है। 

ह घटना है साल 1930 की, दरअसल कनाडा के नुनावत इलाके में अन्जकूनी झील के पास एक छोटा सा गांव हुआ करता था, इस गांव की खोज करने वाले शख्स का नाम है "आलमेंट लॉरेंट " 
असल में जो "आलमेंट लॉरेंट " शिकार करते करते इस इलाके में पहुंच गया था, 

लेकिन यहाँ का नज़ारा  देख कर वो काफी हैरान रह गया था, 

काफी समय तक अपने ही सवालों से हार कर उसने हार मान ली, 

जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाना ही ठीक समझा, वैसे भी यह मामला पुलिस का ही था, 

हर हाल में पुलिस को ही बुलाना पड़ता, 

इस इलाके से कुछ दूरी पर एक टेलीग्राफ ऑफिस था जहाँ से उसने पुलिस से संपर्क किया, पुलिस के आने पर शिकारी "आलमेंट लॉरेंट " ने सारी बात बताई। 

उसने पुलिस को इस इलाके में आने की वजह बताते हुए कहा की कुछ रातों पहले उसके घर के ऊपर से कोई चमकने वाली चीज़ उड़ते हुए इस इलाके की तरफ आई थी, 

और ये उसी चमकती हुई उड़ने वाली चीज़ का पीछा करते हुए इस इलाके तक पहोंच गया, 

लेकिन यहाँ पहुंचने पर उसे एक छोटा सा गांव मिला जो कई सारे रहस्य समेटे हुए है, 

जब पुलिस ने उस गांव में जाकर देखा तो पूरी पुलिस टीम के होश उड़ गए जैसे अभी तक शिकारी "आलमेंट लॉरेंट" के उड़े हुए थे, 

इस गांव में कुटिया, टेंट, लगे हुए थे, सभी के घर सही सलामत थे, 

एक चूल्हे के निचे लकड़ियां जल रहीं थी जिसपर रखे बर्तन में खाना पक रहा था, 

अंदाजे के मुताबिक इस गांव में करीब 30 लोग रहते होंगे, 

पर उस समय वहां कोई दिखाई नहीं दे रहा था, 

हर एक झोपडी की अच्छी तरह जांच करने पर पुलिस ने पाया की सभी के सामन बिलकुल सही सलामत है, 

पके हुए खाने को किसी ने भी नहीं खाया है, 

ऐसा लग रहा था जैसे अभी थोड़ी देर पहले ही सबने अपना सारा सामन यहाँ छोड़ कर चले गए हों ।

पुलिस की टीम ने अच्छी तरह जांच करने पर पाया की यह गांव पूरी तरह खाली है,  लेकिन एक बात सभी को हैरान कर रही थी की यह गांव अभी कुछ ही समय पहले यहाँ पर रहने वालों से भरा पड़ा होगा तो अचानक सभी लोग कहाँ गायब हो गए ?

और इतने जल्दी वो सब लोग कहा पहुंच गए की दूर दूर तक दिखाई भी नहीं पड़ते, 

सबसे ज़्यादा हैरानी की बात तो तब सामने आई जब पुलिस टीम ने देखा की गांव के करीब एक कब्रिस्तान है जिसमे से कई सारी कब्रें खुदी हुई हैं, और उन कब्रों में से लाशें गायब हैं। 

कब्रों के ऊपर रखे जाने वाले पत्थरों को बड़ी सफाई से कब्रों के पास रखा गया था, गांव के बाहेर कुछ ही दूरी पर कई सारे कुत्तों की लाशें मिलीं, 

जांच करने पर पता चला की कुत्तों की मौत किसी हमले में नहीं बल्कि भूक की वजह से हुई है, 

हैरानी की बात यह थी की बस्ती में खाने की कोई कमी नहीं थी, 

और ना ही कोई रोकने वाला था, तो ये सभी कुत्ते भूक की वजह से कैसे मारे गए, 

इस गांव में घटी इस घटना ने पुलिस समेत हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया, 

इस केस को साल 1930 में दो बार खोला गया लेकिन फिर भी कोई कामयाबी नहीं मिली, 

और न ही कभी ये पता चल सका की... 

गांव के सारे लोग एक साथ कहाँ गायब हो गए ?

खाना होते हुए भी कुत्ते भूक की वजह से कैसे मारे गए ?

सभी कब्रों से लाशें किसने निकली ?

दोनों बार घटना की बारीकी से जांच करने पर भी इन सब रहस्यों से कभी पर्दा नहीं उठ सका, 

वहीँ कुछ लोगों का मानना है की इसके पीछे एलियन का हाथ हो सकता है, तो वहीँ कुछ लोग मानते है की इस घटना के पीछे बुरी आत्माओं का हाथ होगा, 

वजह जो भी रही हो, लेकिन यह घटना कोई मामूली घटना नहीं थी पर अफ़सोस आज तक सच्चाई सामने नहीं आ सकी। 


जानकारी अच्छी लगी हो तो सभी के साथ शेयर ज़रूर करिए

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ